पटना/मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के संबंधों को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने विवादस्पद बयान दिया था. इसके बाद अभिनेता के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना सांसद संजय राउत को ईमेल के जरिए लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे के भीतर बयान पर माफी मांगने को कहा है.
दूसरी शादी करने के बयान पर बवाल
विधायक ने स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं करने पर सक्षम न्यायालय में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दाखिल किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सांसद पर होगी. इस संबंध में विधायक नीरज कुमार बबलू के अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार झा अनीष ने बताया कि शिवसेना सांसद संजय राउत को नोटिस भेजा है. जिसमे संजय राउत का यह बयान है कि सुशांत के पिता की दो शादी हुई थी. इसलिए सुशांत को अपने पिता से तकलीफ थी.
भ्रामक बातें फैलाना सुनियोजित साजिश
अधिवक्ता ने कहा कि यह बात अनर्गल, झूठ और बेबुनियाद है. इसी बात से लोग मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रतिभाशाली कलाकार की असमय मौत की जांच चल रही है. इस दौरान मामले से जुड़ी भ्रामक बातें फैलाना एक सुनियोजित साजिश है. कुछ लोग नहीं चाहते कि इस रहस्य से पर्दा उठे और मामले की सही तरह से जांच हो सके.
संजय राउत का आरोप बेबुनियाद
अनीष ने कहा कि संजय राउत एक जिम्मेदार पद पर हैं. उन्हें ऐसी किसी बातों का सहारा नहीं लेना चाहिए जिससे यह लगे कि जांच की दिशा को मोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने उन बातों का जिक्र किया है जिसका न कोई बुनियाद है और न धरातल पर ऐसा कुछ मामला है. वह नेता हैं, हो सकता है राजनीतिक दबाव में या किसी अन्य के बहकावे में आकर अनर्गल बयान दिया हो. ऐसे में उनको मौका दिया गया है कि वह अविलंब 48 घंटे के अंदर खेद प्रकट करें या माफी मांगे क्योंकि भूल सभी से होती है.
पढ़ें : सुशांत के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची सीबीआई
बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली थी. उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला था. पटना पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की एक प्राथमिकी दर्ज की है. दिवंगत अभिनेता के माता-पिता द्वारा यह मामला दर्ज कराया गया है.