नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2019 भी पूरी तरह से NDA के कामकाज पर आधारित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की तस्वीर बदल सकते हैं, इसी अपेक्षा के आधार पर 2014 का जनादेश मिला था.
गडकरी ने कहा कि जो पिछले 50 साल में नहीं हुआ वह पिछले पांच साल में NDA की सरकार ने किया है. विपक्षी पार्टियां इससे हताश हैं, और अभी से ही हार की तैयारियों में जुट गई हैं. अभी से ही वे ईवीएम खराब होने जैसे बहाने बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक कैंपेन कर रही है.
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए गडकरी ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री के खिलाफ 56 गालियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
गडकरी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से माफी भी मांगनी पड़ी.
बकौल गडकरी मोदी जी गुजरात के CM थे तभी से उनके काम की प्रशंसा पूरे देश में होती रही है. बाद में वे NDA के पीएम कैंडिडेट और फिर प्रधानमंत्री बने.
ये भी पढ़ें: अगले 13 महीनों में गंगा से संबंधित सभी लंबित परियोजनाएं होंगी पूरी: गडकरी
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता नहीं है. उन्होंने कहा कि 1947 के बाद जवाहरलाल नेहरू जी से लेकर 2014 तक डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में गरीबी हटाओ की बात होती रही है.
ये भी पढ़ें:क्या कांग्रेस ने नहीं की है NYAY योजना की पूरी प्लानिंग, जानें विशेषज्ञ की राय
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों के कारण वे आज तक सफल नहीं हुए, और अब NYAY योजना भी सफल नहीं होगी. इसका कारण उनका राजनीतिक विश्वसनीयता खोना है. कांग्रेस का इतिहास आज तक किए गए अन्याय का है.