ETV Bharat / bharat

अपमानजनक ट्वीट के लिए भीम आर्मी प्रमुख पर हो कार्रवाई: महिला आयोग - महिलाओं पर अपमानजनक ट्वीट्स

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के पुराने और अपमानजनक ट्वीट वायरल हो रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने चंद्रशेखर आजाद द्वारा महिलाओं पर अपमानजनक ट्वीट को संज्ञान में लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानें विस्तार से...

National Women Commission
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 2:38 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए. राज्य के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखे पत्र में महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

उन्होंने पत्र में कहा कि आजाद द्वारा किए गए ट्वीट में महिलाओं के खिलाफ 'अभद्र और अपमानजनक' बातें की गई हैं.

रेखा ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया जाता है ताकि भविष्य में ऐसे अपराध नहीं हों.

उधर, आजाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, 'स्पष्ट कर दूं कि यह ट्विटर अकाउंट फरवरी 2018 में बना है और मैं सितंबर 2018 में जेल से रिहा हुआ हूं. किसी कार्यकर्ता ने मुझे यह अकाउंट दिया. बाबा साहेब का सिपाही हूं और बहन बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है. ट्वीट बहुत ही गलत हैं. मैं अकाउंट में सुधार कर रहा हूं.'

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए. राज्य के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखे पत्र में महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

उन्होंने पत्र में कहा कि आजाद द्वारा किए गए ट्वीट में महिलाओं के खिलाफ 'अभद्र और अपमानजनक' बातें की गई हैं.

रेखा ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया जाता है ताकि भविष्य में ऐसे अपराध नहीं हों.

उधर, आजाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, 'स्पष्ट कर दूं कि यह ट्विटर अकाउंट फरवरी 2018 में बना है और मैं सितंबर 2018 में जेल से रिहा हुआ हूं. किसी कार्यकर्ता ने मुझे यह अकाउंट दिया. बाबा साहेब का सिपाही हूं और बहन बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है. ट्वीट बहुत ही गलत हैं. मैं अकाउंट में सुधार कर रहा हूं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.