मुम्बई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर घमासान मचा हुआ है. आज कांग्रेस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत की. खबर के मुताबिक मुंबई स्थित होटल ट्राइडेंट में शिवसेना प्रमुख और कांग्रेस के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. 50 मिनट से अधिक चली बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि क्या चर्चा हुई, इस पर उन्होंने पत्रकारों को बताने से साफ इनकार कर दिया
बता महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहा सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने एनसीपी के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया है. इसमें अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मणिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट और विजय वडेटीवार शामिल हैं. वहीं एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल, छगन भुजबल, अजीत पवार, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे समिति में शामिल किए गए हैं.
हालांकि इसके पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बयान दिया.
उन्होंने कहा कि जहां तक शिवसेना पर चर्चा की बात है, हम गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद ही ऐसा करेंगे, क्योंकि हमारी घोषणा पत्र एक समान थी. लेकिन शिवसेना का घोषणापत्र अलग था, इसलिए हम पहले कांग्रेस के साथ एक समझ बनाएंगे और उसके बाद शिवसेना पर चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन : कांग्रेस बोली- संविधान का मजाक उड़ाने की कोशिश हुई
इसके साथ उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता जयंत पाटिल आगे की चर्चा के लिए बालासाहेब थोराट (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष) को बुलाएंगे और उन तारीखों पर चर्चा करेंगे, जब हम आगे की बातचीत के लिए संयुक्त रुप से चर्चा कर सकेंगे.
महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन होने का लगातार कयासबाजी चल रही है, लेकिन अभी भी राकांपा और कांग्रेस अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर रही है.