ठाणे (महाराष्ट्र) : ठाणे पुलिस स्टेशन में एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा ) के विधायक की गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि गायब विधायक ने मीडिया से पुष्टी की है वह कहीं गायब नहीं हुए है, वह यही हैं.
उन्होंने कहा है कि मैं सुरक्षित हूं. मैं घड़ी प्रतीक (राकांपा) पर चुनाव जीतने के बाद आया हूं, इसलिए पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. शरद पवार और अजीत पवार जो भी फैसला लेते हैं, मैं उसके साथ हूं. किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें.
वहीं दूसरी ओर कलवान नासिक से राकांपा विधायक नितिन पवार के भी गायब होने की खबरें सामने आई थी. उनके बेटे ऋषिकेश पवार द्वारा पुलिस में एफआईआर दायर कराया गया था. बाद में नितिन ने खुद बताया कि वे सकुशल हैं, उनकी फिक्र न की जाए. नितिन ने कहा कि वे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, अजित पवार और छगन भुजबल के साथ हैं.
बता दें कि भाजपा द्वारा महाराष्ट्र की सत्ता में आश्चर्यजनक वापसी के कुछ ही घंटों बाद राकांपा विधायक दौलत दारोड़ा राजभवन का दौरा करने के बाद कथित रूप से लापता हो गए थे, जहां देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने क्रमशः राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
इसके बाद पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने ठाणे के शाहपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई. दारोगा शाहपुर सीट से विधायक हैं.
इसे भी पढे़ं- महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं कांग्रेस-शिवसेना-NCP
बता दें कि राज्य में राजनैतिक घटनाक्रम नाटकीय मोड़ ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने पर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच विचार-विमर्श अंतिम चरण में पहुंच गया था और सिर्फ सरकार बनाने की घोषणा होने की औपचारिकता भर रह गई थी.
महाराष्ट्र की राजनीतिक खबरों के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण
कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद
महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP
शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा