मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक अजित पवार ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है. अजित शरद पवार के भतीजे भी हैं. अजित पवार के इस्तीफे के बाद शरद पवार ने कहा कि एक विधायक के तौर इस्तीफा देने से पहले या बाद में अजित ने उनसे सम्पर्क नहीं किया. बता दें कि अजित और शरद पर प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
प्रवर्तन निदेशालय अजित पवार और शरद पवार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. राकांपा ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है .
25 हजार करोड़ रुपए के इस घोटाले में आरोप है कि संचालक मंडल द्वारा लिए गए फैसलों की वजह से यह घोटाला हुआ. यह घोटाला साल 2007 से 2011 के बीच हुआ.
बैंक ने शक्कर कारखानों और कपड़ा मिलों को कर्ज बांटा. इसके अलावा कर्ज वसूली के लिए बेची गई सपंत्ति में जान बूझकर बैंक को नुकसान पहुंचाया गया.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की जांच और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव सोसायटीज कानून के तहत अर्द्ध न्यायिक जांच आयोग की तरफ से एक आपोप पत्र दायर किया गया था. इस पत्र में बैंक को हुए नुकसान के लिए पवार और अन्य आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया गया था.
पढ़ें- 'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर
बता दें, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले में कोर्ट में पेश किए गए तथ्यों के आधार पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार व अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद ईडी ने शरद पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया.
गौरतलब है कि रांकपा के नेताओं के खिलाफ उस समय मामला दर्ज किया जब 21 अक्टूबर में महाराष्ट्र को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना हैं.