ETV Bharat / bharat

नवीन पटनायक ने पीएम को लिखी चिट्ठी, बोला- THANK YOU

author img

By

Published : May 13, 2019, 4:41 PM IST

नवीन पटनायक ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है. धन्यावाद की वजह फानी चक्रवात में हुई तबाही के बाद केंद्र की ओर से आई मदद है. साथ ही पटनायक ने फिर से मदद की गुहार भी लगाई है.

फोनी के बाद दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी. (सौ. ANI)

नई दिल्ली/भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से मिली फानी चक्रवात के दौरान मदद के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही केंद्र से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए पांच लाख की धनराशि की मांग भी की है.

पटनायक ने केंद्र की ओर से मिली मदद के लिए केद्र को धन्यवाद बोला. उन्होंने केंद्र से एक और गुहार लगाई है. ओडिशा में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए पुनर्वास के लिए मदद मांगी है.

पटनायक ने पत्र प्रिय प्रधानमंत्री जी संबोधित करते हुए लिखा, "सबसे पहले में केंद्र सरकार द्वारा फोनी के बाद ओडिशा सरकार को दी गई मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मुश्किलों से गुजरे, उनका घर भी उनसे छिन गया. राज्य सरकार कुल नुकसान का अनुमान लगाने में लगी है, जो कि बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. कितने घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, इससे जुड़ी जानकारी सर्वेक्षण पूरा होने के बाद ही प्राप्त हो सकेगी.'

आगे वे कहते हैं, 'हालांकि अनुमान की माने तो सबसे ज्यादा प्रभावित 14 जिलों में करीब-करीब 5 लाख घर या तो पूरी तरह नष्ट हुए हैं या बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बात करें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र की तो पुरी में सबसे अधिक क्षति पहुंची है.'

letter to PM modi by patnaik etv bharat
नवीन पटनायक का पीएम मोदी के नाम पत्र.

आगे पटनायक लिखते हैं, 'कितना नुकसान हुआ इसका जायजा को आपने खुद छह मई को लिया है, जब आप दौरे पर आए थे. दौरे के दौरान प्रशासन की और से आपको नुकसान का पूरा ब्योरा भी दिया गया. बैठक में ये तय हुआ की आपदा झेल पाने वाले घर बनने जरूरी हैं, ताकि ऐसी स्थिति पैदा न हो. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाख की धनराशि कर बनवाने के लिए केद्र द्वारा दी जाए. छह मई को हुई पिछली बैठक में भी ये मांग उठाई गई थी.

साथ ही पटनायक ने कहा, 'मैं आज छह मई को उठी मांग को दोहरा रहा हूं. साथ कुछ आवंटनों के लिए परमानेंट वेट लिस्ट में छूट की भी मांग करता हूं. कुछ अलग परिस्थितियों में विशेष फंड बनाने पर विचार किया जाए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार 90:10 के अनुपात में धन आवंटित करे. '

पढ़ें: नवीन पटनायक से मिले मोदी, फानी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

पत्र के अंत में पटनायक ने कहा, 'बारिश का मौसम जल्द आने ही शुरू हो रहा है, 10 जून तक मॉनसून भी ओडिशा में आ जाएगा. इसलिए प्रभावित लोगों को पक्का मकान मिल सके, इस लिए केंद्र सरकार के प्रस्तान के अनुसार ओडिशा सरकार एक जून 2019 से कार्य आदेश पारित कर रही है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा : चक्रवात फानी से 16 लोगों की मौत, 1 करोड़ लोग प्रभावित

बता दें, ओडिशा में तीन मई को चक्रवाती तूफान फानी के कारण राज्य में तबाही जैसी स्थिती पैदा हो गई. मृतकों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. रिपोर्टों की माने तो अब तक पुरी जिले 39 मौते हुई है, जबकि नौ मौतें खुर्धा और छह कटक में हुई हैं. वहीं चार लोगों की मौत मयूरभंज जिले में और तीन-तीन मौतें जाजपुर और केंद्रापाड़ा में हुई हैं. तूफान के कारण 14 जिलों में कुल 1.64 करोड़ लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

नई दिल्ली/भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से मिली फानी चक्रवात के दौरान मदद के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही केंद्र से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए पांच लाख की धनराशि की मांग भी की है.

पटनायक ने केंद्र की ओर से मिली मदद के लिए केद्र को धन्यवाद बोला. उन्होंने केंद्र से एक और गुहार लगाई है. ओडिशा में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए पुनर्वास के लिए मदद मांगी है.

पटनायक ने पत्र प्रिय प्रधानमंत्री जी संबोधित करते हुए लिखा, "सबसे पहले में केंद्र सरकार द्वारा फोनी के बाद ओडिशा सरकार को दी गई मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मुश्किलों से गुजरे, उनका घर भी उनसे छिन गया. राज्य सरकार कुल नुकसान का अनुमान लगाने में लगी है, जो कि बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. कितने घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, इससे जुड़ी जानकारी सर्वेक्षण पूरा होने के बाद ही प्राप्त हो सकेगी.'

आगे वे कहते हैं, 'हालांकि अनुमान की माने तो सबसे ज्यादा प्रभावित 14 जिलों में करीब-करीब 5 लाख घर या तो पूरी तरह नष्ट हुए हैं या बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बात करें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र की तो पुरी में सबसे अधिक क्षति पहुंची है.'

letter to PM modi by patnaik etv bharat
नवीन पटनायक का पीएम मोदी के नाम पत्र.

आगे पटनायक लिखते हैं, 'कितना नुकसान हुआ इसका जायजा को आपने खुद छह मई को लिया है, जब आप दौरे पर आए थे. दौरे के दौरान प्रशासन की और से आपको नुकसान का पूरा ब्योरा भी दिया गया. बैठक में ये तय हुआ की आपदा झेल पाने वाले घर बनने जरूरी हैं, ताकि ऐसी स्थिति पैदा न हो. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाख की धनराशि कर बनवाने के लिए केद्र द्वारा दी जाए. छह मई को हुई पिछली बैठक में भी ये मांग उठाई गई थी.

साथ ही पटनायक ने कहा, 'मैं आज छह मई को उठी मांग को दोहरा रहा हूं. साथ कुछ आवंटनों के लिए परमानेंट वेट लिस्ट में छूट की भी मांग करता हूं. कुछ अलग परिस्थितियों में विशेष फंड बनाने पर विचार किया जाए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार 90:10 के अनुपात में धन आवंटित करे. '

पढ़ें: नवीन पटनायक से मिले मोदी, फानी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

पत्र के अंत में पटनायक ने कहा, 'बारिश का मौसम जल्द आने ही शुरू हो रहा है, 10 जून तक मॉनसून भी ओडिशा में आ जाएगा. इसलिए प्रभावित लोगों को पक्का मकान मिल सके, इस लिए केंद्र सरकार के प्रस्तान के अनुसार ओडिशा सरकार एक जून 2019 से कार्य आदेश पारित कर रही है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा : चक्रवात फानी से 16 लोगों की मौत, 1 करोड़ लोग प्रभावित

बता दें, ओडिशा में तीन मई को चक्रवाती तूफान फानी के कारण राज्य में तबाही जैसी स्थिती पैदा हो गई. मृतकों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. रिपोर्टों की माने तो अब तक पुरी जिले 39 मौते हुई है, जबकि नौ मौतें खुर्धा और छह कटक में हुई हैं. वहीं चार लोगों की मौत मयूरभंज जिले में और तीन-तीन मौतें जाजपुर और केंद्रापाड़ा में हुई हैं. तूफान के कारण 14 जिलों में कुल 1.64 करोड़ लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.