ETV Bharat / bharat

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

दिल्ली दौरे पर आए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक तूफान फानी और अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

नवीन पटनायक. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: सप्ताह भर के दौरे के लिये रविवार को दिल्ली पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

अधिकारी ने कहा कि पटनायक के 11 जून को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर फोनी तूफान से तबाह हुए राज्य के कई इलाकों में चल रहे पुनर्वास कार्यों तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. फोनी तूफान ने तीन मई को पुरी में दस्तक दी थी.

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान ओडिशा की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए इनसे निपटने के लिए पर्याप्त केंद्रीय सहायता की आवश्यकता पर जोर दिये जाने की उम्मीद है.

पटनायक के उसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने की भी उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि पटनायक का 15 जून को नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक में शरीक होने का भी कार्यक्रम है.

दिल्ली में अपने प्रवास के दौरन वह कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर केन्द्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिनमें आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री किसान योजना शामिल है.

नई दिल्ली: सप्ताह भर के दौरे के लिये रविवार को दिल्ली पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

अधिकारी ने कहा कि पटनायक के 11 जून को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर फोनी तूफान से तबाह हुए राज्य के कई इलाकों में चल रहे पुनर्वास कार्यों तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. फोनी तूफान ने तीन मई को पुरी में दस्तक दी थी.

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान ओडिशा की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए इनसे निपटने के लिए पर्याप्त केंद्रीय सहायता की आवश्यकता पर जोर दिये जाने की उम्मीद है.

पटनायक के उसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने की भी उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि पटनायक का 15 जून को नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक में शरीक होने का भी कार्यक्रम है.

दिल्ली में अपने प्रवास के दौरन वह कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर केन्द्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिनमें आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री किसान योजना शामिल है.

Intro:New Delhi: On his first visit to Delhi after taking the oath of Chief Minister for the fifth time, Naveen Patnaik is scheduled to meet Prime Minister Narendra Modi, on Tuesday. This meeting comes in the wake after cyclone Fani created havoc in several districts of Odisha.



Body:This will be the very first meeting of the two after taking charge of their respective offices in the latest term. Immediately after the cyclone hit areas of Odisha, PM Modi did an aerial survey along with Patnaik to get aware of the scale of damage caused by Fani in the coastal areas such as Puri and Khurda.

Chief Minister Naveen Patnaik left for a week long visit to New Delhi on Sunday amidst the intense media speculations over his party's MP from Cuttack, Bhartruhari Mahatab becoming Deputy Speaker of Lok Sabha. However, there is no official confirmation given by BJD over this issue.


Conclusion:Along with the discussion over the need for adequate Central assistance to deal with the damage caused by natural calamities, the demand for special category status for Odisha is also likely to be discussed during the meet
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.