अगरतला : भाजपा महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने आम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सेना की उपलब्धियों का सहारा नहीं लिया.
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रवाद भाजपा के डीएनए में है. यह भाजपा की पहचान है. चुनाव हो या न हों, बीजेपी मतलब राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद मतलब बीजेपी.'
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पार्टी है जो सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही है, तो वह कांग्रेस है - 1950 से 1977 तक. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी उस रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं .माधव ने कहा कि हम भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने तक सत्ता में रहेंगे.
उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक सत्ता में बनी रहेगी.
माधव ने कहा, 'हम पिछले पांच वर्षों में सांप्रदायिक अशांति, भ्रष्टाचार को रोकने में कामयाब रहे और मजबूत भारत का निर्माण करने तथा आर्थिक स्थिरता लाने के कारण हमें प्रचंड जीत मिली है. संसद तक पहुंचने के लिए हमारी पार्टी ने सेना की उपलब्धियों का सहारा नहीं लिया.
पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने बजट 2019-20 के लिए आम लोगों से मांगे सुझाव
भाजपा नेता ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लंबा सफर तय करेगी. हमें विश्वास है कि पार्टी 2047 में भी सत्ता में रहेगी, जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा.