ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पुजारी की हत्या

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:12 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज सहित भाजपा और अन्य विभिन्न संगठनों का विरोध नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पुजारी के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है. सीएम अशोक गहलोत ने करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

2. कालाधन : भारत को स्विस बैंक खातों के बारे में मिली और जानकारी

सूचनाओं की स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत भारत को स्विस बैंक खातों की जानकारी का दूसरा सेट मिला है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है और इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों और संस्थाओं से संबंधित है.

3. अयोध्या : राम मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचाए जा रहे तराशे गए पत्थर

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में काम तेज हो गया है. भव्य मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थरों को राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाने का काम आज से शुरू हो गया है. इन पत्थरों को ट्रक के जरिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही एल एंड टी कंपनी के कर्मचारी भी मशीनों के साथ कार्यशाला पहुंचे हैं.

4. प. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'मौन' मार्च, राज्यपाल बोले- गंभीर है स्थिति

पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखढ़ ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने ताजा हालात को भयावह बताते हुए कहा है कि यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं. बता दें कि भाजपा गुरुवार को नवान्न चलो रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार और प्रदेश की पुलिस पर पहले से ही सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में राज्यपाल धनखड़ की टिप्पणी अहम है.

5. एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

भारत ने आज पूर्वी तट से दूर सुखोई-30 लड़ाकू विमान से एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण किया. इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है.

6. पासवान के निधन के बाद गोयल को मिला उनके मंत्रालय का जिम्मा

राम विलास पासवान के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

7. लालू को एक मामले में मिली जमानत, अभी जेल में ही रहेंगे

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से बड़ी खुशखबरी मिली है. उन्हें हाईकोर्ट से चाईबासा कोषागार मामले से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिली है.

8. नोबेल शांति पुरस्कार 2020 की घोषणा, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को मिला सम्मान

2020 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

9. पासवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा पटना, अंतिम संस्कार कल

लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार आज पटना में होगा. बता दें कि उनका पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा.

10. पीएम मोदी ने पासवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार को सांत्वना

राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद बिहार और देश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज सहित भाजपा और अन्य विभिन्न संगठनों का विरोध नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पुजारी के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है. सीएम अशोक गहलोत ने करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

2. कालाधन : भारत को स्विस बैंक खातों के बारे में मिली और जानकारी

सूचनाओं की स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत भारत को स्विस बैंक खातों की जानकारी का दूसरा सेट मिला है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है और इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों और संस्थाओं से संबंधित है.

3. अयोध्या : राम मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचाए जा रहे तराशे गए पत्थर

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में काम तेज हो गया है. भव्य मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थरों को राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाने का काम आज से शुरू हो गया है. इन पत्थरों को ट्रक के जरिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही एल एंड टी कंपनी के कर्मचारी भी मशीनों के साथ कार्यशाला पहुंचे हैं.

4. प. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'मौन' मार्च, राज्यपाल बोले- गंभीर है स्थिति

पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखढ़ ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने ताजा हालात को भयावह बताते हुए कहा है कि यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं. बता दें कि भाजपा गुरुवार को नवान्न चलो रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार और प्रदेश की पुलिस पर पहले से ही सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में राज्यपाल धनखड़ की टिप्पणी अहम है.

5. एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

भारत ने आज पूर्वी तट से दूर सुखोई-30 लड़ाकू विमान से एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण किया. इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है.

6. पासवान के निधन के बाद गोयल को मिला उनके मंत्रालय का जिम्मा

राम विलास पासवान के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

7. लालू को एक मामले में मिली जमानत, अभी जेल में ही रहेंगे

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से बड़ी खुशखबरी मिली है. उन्हें हाईकोर्ट से चाईबासा कोषागार मामले से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिली है.

8. नोबेल शांति पुरस्कार 2020 की घोषणा, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को मिला सम्मान

2020 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

9. पासवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा पटना, अंतिम संस्कार कल

लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार आज पटना में होगा. बता दें कि उनका पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा.

10. पीएम मोदी ने पासवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार को सांत्वना

राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद बिहार और देश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.