ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 10 AM
TOP 10 @ 10 AM
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:03 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उप्र सरकार ने जांच के लिए एसआईटी को दस दिन और दिए

हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी को यूपी सरकार ने 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. एसआईटी को आज सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपनी थी. बता दें, प्रदेश सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी और सात दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे.

2. माइनस 20 डिग्री तापमान में भी चीन को चुनौती दे रहे हमारे जांबाज

लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है. लगातार तनाव के चलते दोनों देशों की सेना अपने जवानों और सैन्य हथियारों की तैनाती कर रही हैं. हिमालय की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों और दर्रे में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्रों में हजारों सैनिक माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में भी चीन के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं.

3. पश्चिमी सीमा के निकट नए मिसाइल अड्डे बना रहे चीन व पाकिस्तान

इन दिनों चीन और पाकिस्तान की सेनाएं भारत के खिलाफ एकजुट होती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार पीओके में पाकिस्तान चीन की मदद से हवा में मार करने वाले मिसाइल डिफेंस सिस्टम की स्थापना कर रहा है. इसके लिए दोनो देशों की सेनाएं सैन्य ढ़ांचे की स्थापना के लिए विवादित भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थान तलाश रही है.

4. नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण

कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में अब स्वदेशी 'कोवैक्सीन' के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां! एनआईएमएस से मिली जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण नवंबर में शुरू हो रहा है.

5. सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में फैसला आज

विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शौविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. दरअसल कोर्ट रिया, मिरांडा और सावंत की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा.

6. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

शोपियां जिले के सुगन इलाके में कल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

7. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पीड़िता के भाई और आरोपी के कॉल डिटेल्स

सोशल मीडिया और कई मीडिया वाट्सएप ग्रुप में एक सीडीआर लिस्ट सामने आई है. जिसमें हाथरस मामले में पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे. पीड़ित परिवार और संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ. पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच करीब 100 बार फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

8. हम सत्ता में होते तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते : राहुल गांधी

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर खेती बचाओ यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को कमजोर बना दिया है, इसलिए चीन की हमारे देश में घुसकर हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत हुई है. हम सत्ता में होते तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते.

9. घाटी में भाजपा नेता पर आतंकी हमला, जवान शहीद, आतंकी भी ढेर

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने भाजपा नेता पर गोलिया चलाईं, जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई. सुरक्षाकर्मी ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को भी मार गिराया.

10. वोट बैंक की चिंता में भाजपा, अनर्गल बयान न देने के निर्देश !

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप के मामले में योगी आदित्यनाथ की सरकार तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है. हालांकि, केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह घटना चिंता का सबब भी बनती जा रही है. इसका कारण है पड़ोसी राज्य बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव. बिहार में 28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान हाथरस कांड अहम भूमिका निभा सकती है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उप्र सरकार ने जांच के लिए एसआईटी को दस दिन और दिए

हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी को यूपी सरकार ने 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. एसआईटी को आज सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपनी थी. बता दें, प्रदेश सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी और सात दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे.

2. माइनस 20 डिग्री तापमान में भी चीन को चुनौती दे रहे हमारे जांबाज

लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है. लगातार तनाव के चलते दोनों देशों की सेना अपने जवानों और सैन्य हथियारों की तैनाती कर रही हैं. हिमालय की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों और दर्रे में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्रों में हजारों सैनिक माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में भी चीन के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं.

3. पश्चिमी सीमा के निकट नए मिसाइल अड्डे बना रहे चीन व पाकिस्तान

इन दिनों चीन और पाकिस्तान की सेनाएं भारत के खिलाफ एकजुट होती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार पीओके में पाकिस्तान चीन की मदद से हवा में मार करने वाले मिसाइल डिफेंस सिस्टम की स्थापना कर रहा है. इसके लिए दोनो देशों की सेनाएं सैन्य ढ़ांचे की स्थापना के लिए विवादित भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थान तलाश रही है.

4. नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण

कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में अब स्वदेशी 'कोवैक्सीन' के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां! एनआईएमएस से मिली जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण नवंबर में शुरू हो रहा है.

5. सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में फैसला आज

विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शौविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. दरअसल कोर्ट रिया, मिरांडा और सावंत की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा.

6. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

शोपियां जिले के सुगन इलाके में कल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

7. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पीड़िता के भाई और आरोपी के कॉल डिटेल्स

सोशल मीडिया और कई मीडिया वाट्सएप ग्रुप में एक सीडीआर लिस्ट सामने आई है. जिसमें हाथरस मामले में पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे. पीड़ित परिवार और संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ. पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच करीब 100 बार फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

8. हम सत्ता में होते तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते : राहुल गांधी

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर खेती बचाओ यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को कमजोर बना दिया है, इसलिए चीन की हमारे देश में घुसकर हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत हुई है. हम सत्ता में होते तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते.

9. घाटी में भाजपा नेता पर आतंकी हमला, जवान शहीद, आतंकी भी ढेर

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने भाजपा नेता पर गोलिया चलाईं, जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई. सुरक्षाकर्मी ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को भी मार गिराया.

10. वोट बैंक की चिंता में भाजपा, अनर्गल बयान न देने के निर्देश !

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप के मामले में योगी आदित्यनाथ की सरकार तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है. हालांकि, केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह घटना चिंता का सबब भी बनती जा रही है. इसका कारण है पड़ोसी राज्य बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव. बिहार में 28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान हाथरस कांड अहम भूमिका निभा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.