मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को अपने 'एलजीबीटी' (समलैंगिकों और ट्रांसजेंडर के लिए) प्रकोष्ठ का गठन किया. इस तरह का कदम उठाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने देश के पहले राजनीतिक दल होने का दावा किया है.
महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन मंत्री और प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एलजीबीटी प्रकोष्ठ की घोषणा की तथा एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों के साथ समान व्यवहार की वकालत की. उन्होंने प्रिया पाटिल को इस प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया.
जयंत पाटिल के हवाले से राकांपा ने कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले युवती प्रकोष्ठ बनाया था. अब उसने वंचित तबके के साथ न्याय के लिए एलजीबीटी प्रकोष्ठ बनाया है.
पाटिल ने यहां पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. जिसमें राकांपा की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले भी उपस्थित थीं. बयान में कहा गया कि प्रिया पाटिल के अलावा प्रकोष्ठ में 13 अन्य पदाधिकारी भी होंगे.