ETV Bharat / bharat

लाल किले पर 15 अगस्त का मुख्य समारोह, किले में तब्दील हुई राजधानी दिल्ली - सुरक्षा के इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूं तो पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, लेकिन राजधानी दिल्ली में अधिक सतर्कता बरती जा रही है. कई खुफिया एजेंसियों समेत भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. जानते हैं इस बारे में दिल्ली पुलिस का क्या कहना है.......

गौतम बुद्धनगर SSP वैभव कृष्ण.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:18 AM IST

नई दिल्ली: 15 अगस्त, यानि गुरुवार को भारत अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके मद्देनजर, एक दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, और देश के सभी सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) वैभव कृष्ण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते SSP वैभव कृष्ण.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार (15 अगस्‍त) को लाल किला से राष्‍ट्र ध्‍वज फराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर दिल्‍ली में अधिक सतर्कता बरती जा रही है और कई स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है.

कई स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम
लाल किला और उसके आसपास नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड (NSG) स्‍नाइपर्स, एलिट स्‍पेशल वेपन्‍स एंड टैक्टिक्‍स (SWAT) कमांडोज के साथ-साथ पतंग पकड़ने वालों की भी तैनाती की गई और यह तैनाती कई स्‍तरों पर की गई है.

सेना, पुलिस समेत SPG
राष्‍ट्रीय राजधानी में स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (SPG) की भी विशेष तैनाती की गई है. सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ दिल्‍ली पुल‍िस के जवानों की भी अलग-अलग स्‍थानों पर तैनाती की गई है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, देखें वीडियो

लाल किला और आसपास के इलाके में संदिग्‍धों की पहचान के लिए दिल्‍ली पुलिस पहली बार ऐसे सॉफ्टवेयर से युक्‍त कैमरों का इस्‍तेमाल कर रही है. इससे लोगों के चेहरों की भी पहचान की जा सकेगी. लाल किला और आसपास के इलाकों में लोगों पर नजर रखने के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

नई दिल्ली: 15 अगस्त, यानि गुरुवार को भारत अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके मद्देनजर, एक दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, और देश के सभी सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) वैभव कृष्ण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते SSP वैभव कृष्ण.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार (15 अगस्‍त) को लाल किला से राष्‍ट्र ध्‍वज फराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर दिल्‍ली में अधिक सतर्कता बरती जा रही है और कई स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है.

कई स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम
लाल किला और उसके आसपास नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड (NSG) स्‍नाइपर्स, एलिट स्‍पेशल वेपन्‍स एंड टैक्टिक्‍स (SWAT) कमांडोज के साथ-साथ पतंग पकड़ने वालों की भी तैनाती की गई और यह तैनाती कई स्‍तरों पर की गई है.

सेना, पुलिस समेत SPG
राष्‍ट्रीय राजधानी में स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (SPG) की भी विशेष तैनाती की गई है. सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ दिल्‍ली पुल‍िस के जवानों की भी अलग-अलग स्‍थानों पर तैनाती की गई है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, देखें वीडियो

लाल किला और आसपास के इलाके में संदिग्‍धों की पहचान के लिए दिल्‍ली पुलिस पहली बार ऐसे सॉफ्टवेयर से युक्‍त कैमरों का इस्‍तेमाल कर रही है. इससे लोगों के चेहरों की भी पहचान की जा सकेगी. लाल किला और आसपास के इलाकों में लोगों पर नजर रखने के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Intro:New Delhi: A day before India celebrates its 73rd independence day, central intelligence agencies and all security forces across the country have been put on maximum alert to avert any possible untoward incident.


Body:Accordingly, special security arrangements have been made in commercial and industrial hubs, minority populated areas in the national capital and NCR.

Talking to ETV Bharat, special superintendent of police (SSP) of Gautam Budh Nagar in Greater Noida, Vaibhav Krishna said that instructions have been issued to report on the suspicious movements.

"We have taken all security measures to avert any possible untoward incident. We have also asked the RWA to be on alert," said Krishna

He said that tight monitoring is going on in metro stations, multiplex as well as malls across NCR


Conclusion:Referring to the presence of youths from Jammu and Kashmir in Gautam Budh Nagar area, Ksihna said, "It' s not about any particular community, security have been tightened across different locations."
end.

In a recent notification, the Union Home Ministry has asked all central intelligence agencies and central paramilitary forces to take maximum precautions to foil any sabotage attempt likely to be carried by forces inimical to India.

end.
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.