नई दिल्ली: 15 अगस्त, यानि गुरुवार को भारत अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके मद्देनजर, एक दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, और देश के सभी सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) वैभव कृष्ण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार (15 अगस्त) को लाल किला से राष्ट्र ध्वज फराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर दिल्ली में अधिक सतर्कता बरती जा रही है और कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
कई स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम
लाल किला और उसके आसपास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) स्नाइपर्स, एलिट स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) कमांडोज के साथ-साथ पतंग पकड़ने वालों की भी तैनाती की गई और यह तैनाती कई स्तरों पर की गई है.
सेना, पुलिस समेत SPG
राष्ट्रीय राजधानी में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की भी विशेष तैनाती की गई है. सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के जवानों की भी अलग-अलग स्थानों पर तैनाती की गई है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, देखें वीडियो
लाल किला और आसपास के इलाके में संदिग्धों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस पहली बार ऐसे सॉफ्टवेयर से युक्त कैमरों का इस्तेमाल कर रही है. इससे लोगों के चेहरों की भी पहचान की जा सकेगी. लाल किला और आसपास के इलाकों में लोगों पर नजर रखने के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.