नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर 6 करोड़ रुपये में लोकसभा का टिकट बेचने का आरोप लगा है. यह जो आरोप लगा है वह गंभीर मसला है.
उन्होंने कहा कि यह आरोप पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने लगया है, उसने यह भी आरोप लगाया है कि बलबीर जाखड़ 1984 सीख दंगा के आरोपी सज्जन कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर खड़ा है. अरविंद केजरीवाल को इनसब आरोपों पर सफाई देनी चाहिए.
आगे कहा कि केजरीवाल दूसरों से खूब सवाल पूछते हैं, लेकिन जब उनपर सवाल उठता है तो जवाब नहीं देते. इसबार केजरीवाल को जवाब देना होगा, वैसे राज्य सभा और विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप लगा है. कुछ दिन पहले एक आदमी ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था और इसके बाद आप के लोग कहने लगे कि यह bjp ने कराया है, लेकिन सच सामने आया कि वह केजरीवाल का ही आदमी था.
पहले भी केजरीवाल को थप्पड़ मारा जा जुका है और जूता भी उनपर फेंका गया था और यह सब केजरीवाल के लोगों ने किया था और आरोप bjp पर केजरीवाल ने लगाया था. दिल्ली की जनता भी केजरीवाल सरकार से खुद ठगा महसूस कर रही है. केजरीवाल ने फ्री wifi, स्कूल, कॉलेज खोलने सहित कई अन्य वादे पूरे नहीं किये. केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन अन्ना हजारे ने जो किया उसके कारण चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने, लेकिन आज खुद वह और उनकी पार्टी भ्रष्टाचार में डूब चुकी है.
वहीं प्रेस वार्ता में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे उन्होंने कहा कि 6 करोड़ में अरविंद केजरीवाल पर टिकट बेचने का जो आरोप लगा वह उससे केजरीवाल का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर हो गया है. कल लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में वोटिंग है और जनता आप को सबक सिखायेगी, मुझे आप प्रत्याशी के पुत्र की चिंता है क्योंकि टिकट बेचने का आरोप लगाने के बाद उसने कहा कि उसके साथ अब कुछ भी हो सकता है.
वहीं आज प्रेस वार्ता में अन्ना हजारे का भी वीडियो दिखाया गया, जिसमें वह अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि सत्ता और पैसों के लिए केजरीवाल ने अपना इम्मान बेच दिया.