ETV Bharat / bharat

भाजपा के घोषणा पत्र को CPI ने बताया जुमला, कहा- ट्रैक रिकॉर्ड संदेहजनक - अनुच्धेद 370

BJP का घोषणा पत्र जारी होने के बाद माकपा ने भाजपा पर तंज कसा है. पार्टी का कहना है कि भाजपा के वादे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति हैं.

ईटीवी से बात करते दिनेश वार्ष्णेय
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 6:02 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 6:09 AM IST

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने भाजपा के संकल्प पत्र को मात्र एक जुमला करार दिया है. भाजपा ने वादे 2014 में भी किए थे, जो अभी तक लागू नहीं हो पाए हैं. रोजमर्रा के उपयोग के सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

ईटीवी भारत ने CPI नेता प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय से बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था बुरे दौर में है. सिस्टम में कोई पारदर्शिता नहीं बची है. भाजपा ने भ्रष्टाचार को दूर करने का वादा किया था, लेकिन अभी भी व्यवस्था में भारी भ्रष्टाचार है. भाजपा इस देश के लिए कल्याणकारी सरकार के रूप में काम करने में विफल रही है.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने दिनेश वार्ष्णेय से की बात

भाजपा ने एक साल के लिए लिए गए पांच लाख तक के ऋण पर 0% ब्याज का वादा किया है. इस पर टिप्पणी करते हुए वार्ष्णेय ने कहा कि यह एक अच्छी योजना होगी यदि इसे लागू किया जाता है, लेकिन भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर मुझे इसमें संदेह है.

वार्ष्णेय ने कहा कि उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना के साथ अतीत में भी इस तरह के रूखे वादे किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में 85% महिलाएं रिफिलिंग के लिए वापस नहीं आ सकीं.

पढ़ें:टेरर फंडिग मामले में NIA के समक्ष पेश हुए अलगाववादी नेता मीरवाइज

राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा जो भाजपा ने 2014 के मैनिफैस्टो में भी शामिल किया था. इस बार भी दोनों मुद्दे शामिल किए गए हैं. इस पर बात करते हुए वार्ष्णेय ने कहा कि राम मंदिर एक बहुत पुराना मुद्दा है. भाजपा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने के लिए इसका प्रयोग करती आई है.

वार्ष्णेय ने कहा कि जहां तक आर्टिकल 370 का सवाल है, पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) के साथ गठबंधन की सरकार में रहते हुए बीजेपी ने कहा था कि धारा 370 को निरस्त नहीं किया जा सकता, भाजपा इस मुद्दे को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है.

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने भाजपा के संकल्प पत्र को मात्र एक जुमला करार दिया है. भाजपा ने वादे 2014 में भी किए थे, जो अभी तक लागू नहीं हो पाए हैं. रोजमर्रा के उपयोग के सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

ईटीवी भारत ने CPI नेता प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय से बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था बुरे दौर में है. सिस्टम में कोई पारदर्शिता नहीं बची है. भाजपा ने भ्रष्टाचार को दूर करने का वादा किया था, लेकिन अभी भी व्यवस्था में भारी भ्रष्टाचार है. भाजपा इस देश के लिए कल्याणकारी सरकार के रूप में काम करने में विफल रही है.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने दिनेश वार्ष्णेय से की बात

भाजपा ने एक साल के लिए लिए गए पांच लाख तक के ऋण पर 0% ब्याज का वादा किया है. इस पर टिप्पणी करते हुए वार्ष्णेय ने कहा कि यह एक अच्छी योजना होगी यदि इसे लागू किया जाता है, लेकिन भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर मुझे इसमें संदेह है.

वार्ष्णेय ने कहा कि उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना के साथ अतीत में भी इस तरह के रूखे वादे किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में 85% महिलाएं रिफिलिंग के लिए वापस नहीं आ सकीं.

पढ़ें:टेरर फंडिग मामले में NIA के समक्ष पेश हुए अलगाववादी नेता मीरवाइज

राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा जो भाजपा ने 2014 के मैनिफैस्टो में भी शामिल किया था. इस बार भी दोनों मुद्दे शामिल किए गए हैं. इस पर बात करते हुए वार्ष्णेय ने कहा कि राम मंदिर एक बहुत पुराना मुद्दा है. भाजपा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने के लिए इसका प्रयोग करती आई है.

वार्ष्णेय ने कहा कि जहां तक आर्टिकल 370 का सवाल है, पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) के साथ गठबंधन की सरकार में रहते हुए बीजेपी ने कहा था कि धारा 370 को निरस्त नहीं किया जा सकता, भाजपा इस मुद्दे को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है.

As the BJP release its Sankalp Patra which is supposed to be its Manifesto for the elections of Lok Sabha 2019, the left has land BJP on its Manifesto for making "false promises".
ETV Bharat spoke to Communist Party of India leader professor Dinesh Varshney who said that the manifesto is also nothing more than "jumla".
" The economy is presently at its worst phase and there is no transparency left in the system. The BJP promised to remove corruption but still there is rampant corruption in the system. Take am example of Ayushman Bharat which promised 50 crores of Indians of proper health coverage but the money released for the much ambitious project is negligible. The BJP has failed to work as a welfare government for this country".
Speaking on the BJP's much fancied Kisan credit scheme which promises 0% interest in 5 years up to the loan of Rupees 1 lakh, Varshney said " it would be a good scheme if it is implemented but seeing the track record of BJP I doubt it. They have given such rosy promises in the past too with the Ujjwala Yojana and Ayushman Bharat scheme but see, in Ujjwala Yojana 85% of the women could not afford to come back for the refilling and Ayushman Bharat scheme consists of private hospitals as 50% of its beneficiary".
Speaking on the issues of Ram Mandir and article 370 which was also in the 2014 Manifesto of the BJP the left leader said " Ram Mandir is an aged issue which they use to polarised and communal divide the Hindus and Muslims of the country when did not have any other issue. They have failed on the accounts of development and their use this issue to garner their vote bank when they do not find any other issue. As far as the issue of article 370 is concerned, the BJP when it was in government with the PDP have themselves admitted that article 370 cannot be abrogated. Now they are bringing up this issue again just for vote bank politics".
Last Updated : Apr 9, 2019, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.