हैदराबाद: एक महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कतर में फंसी अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि किसी एजेंट ने उनकी बेटी को झूठ बोल कर वहां भेजा और अब वह उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और वापस लौटने नहीं दे रहे हैं. महिला का नाम तबस्सुम बेगम है.
इस संबंध में महिला ने बताया कि एक एजेंट ने किसी मरीज की देखभाल के लिए उनकी बेटी को कतर भेजा था लेकिन वहां उसके साथ कुछ और ही किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को वहां प्रताड़ित किया जा रहा है और वापस आने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है.
तबस्सुम ने बताया कि उनकी बेटी एक नर्स है. उन्होंने कहा कि एक एजेंट ने कतर में बीमार बहन की देखभाल के लिए 40 हजार रुपये दिए थे. लेकिन अब वे उसे यातना दे रहे हैं और उससे घरेलू काम करवा रहे हैं.
पढ़ें- भाजपा की सफलता गिनाते हुए विदेश मंत्री ने पीएम की जमकर की तारीफ कहा, यह मोदी का भारत है
महिला का कहना है कि एजेंट उनकी बेटी को वापस देश भेजने के लिए 1.5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. महिला ने बताया कि उन लोगों ने धमकी दी है कि वो उसका पासपोर्ट फेंक देंगे और उसे वेश्यालय में बेच देंगे.
महिला ने कहा कि वह इस बात से काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी वापस चाहिए है. इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील की है. महिला ने कहा है कि वह गरीब है और इतने पैसों का इंतजाम नहीं कर सकती है.