ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी के मालिक हैं अंबानी-चोकसी जैसे लोग, हमारे नहीं, चुनाव हार रहे हैं PM : राहुल - राहुल का मोदी पर हमला

नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. राजस्थान की चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया दावा. उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. जानें क्या है उनके दावे का आधार.

चौमूं की जनसभा में राहुल गांधी
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उद्योगपति अनिल अंबानी के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि अंबानी और मेहुल चोकसी जैसे लोग नरेंद्र मोदी के मालिक हैं, हमारे नहीं.

दरअसल, गुरुवार को राहुल राजस्थान के चौमूं में एक रैली कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण के मतदान के परिणाम से साफ है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्यूनतम आय न्याय योजना से न केवल देश की अर्थव्यवस्था चालू होगी बल्कि इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राजस्थान के चौमूं कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'चुनाव ज्यादा से ज्यादा राज्यों में खत्म हो गया है... पहले चार चरणों के परिणाम साफ हैं. और नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. सीधी बात है. नरेंद्र मोदी जी चुनाव हार रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, ' ...कांग्रेस पार्टी की सरकार, किसानों की, हिंदुस्तान की जनता की, माताओं बहनों की युवाओं की सरकार आ रही है.' उन्होंने कहा,'... और हम 15 लोगों की सरकार नहीं चलाएंगे. वो हमारे मालिक नहीं हैं. अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी वो नरेंद्र मोदी के मालिक हैं. हमारे मालिक नहीं हैं. हमारे मालिक आप हो. जो आर्डर आप हमें देंगे वो हम करके दिखाएंगे. हम आपको अपने मन की बात नहीं बताने आए हैं हम आपके मन की बात सुनकर जो आप कहेंगे वह करेंगे.'

राहुल ने कहा कि न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चालू करेगी. न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार देगी. इसका फायदा दुकानदारों, युवाओं व सबको होगा. एक साल में हम 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे तथा 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दिए जाएंगे.

जनसमूह द्वारा 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए जाने के बीच राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे हिन्दुस्तान में यह नारा चला है. चौकीदार जी ने जो चोरी की है ...हिन्दुस्तान की वायुसेना से चौकीदार ने 30000 करोड़ रुपये की चोरी करके अनिल अंबानी को दिये.. दूसरी चोरी पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये 15 लोगों का चौकीदार जी ने कर्जा माफ किया है.'

उन्होंने कहा,'... अब हिन्दुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार या स्माल मीडियम बिजनेस वाले युवा का एक रुपया माफ नहीं किया. मगर 15 लोगों का 5 लाख 55 हजार करोड़ रूपये का कर्ज नरेन्द्र मोदी ने माफ कर दिया.'

राहुल गांधी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने कहा था दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे. सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान में हर रोज 27 हजार युवा रोजगार खोते हैं... ये नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का काम है.' राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना का फायदा किसानों को, दुकानदारों को सबको होगा.

उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी भाषण में कहते हैं कि मध्यम वर्ग से कांग्रेस पार्टी पैसा छीनकर गरीबों को देगी. और मैं मध्यम वर्ग के लोगों को कहना चाहता हूं ...आप हिन्दुस्तान की रीढ़ की हड्डी हो आपसे हम एक रूपया छोड़ो, एक पैसा नहीं लेने वाले हैं ... तो पैसा कहां से आयेगा... मैं बताता हूं अनिल अंबानी से आयेगा, मेहुल चौकसी से आयेगा नीरव मोदी से आयेगा. 15 लोगों का नरेन्द्र मोदी ने लाखों करोड़ों रुपया माफ किया है. अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ललित मोदी इन चोरों के बैंक अकाउंट से चुन चुनकर मैं निकाल कर दूंगा.'

ये भी पढ़ें: ममता ने चौंकाया, कहा- मोदी को हटाने के लिए1857 जैसा करना होगा विद्रोह

अनिल अंबानी के साथ मोदी की फोटो पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, 'आपने देखी होगी नरेन्द्र मोदी की फोटो अनिल अंबानी से गले मिलते... आपने मेरी फोटो कभी अनिल अंबानी से गले मिलते हुए देखी है? कभी मैं नीरव मोदी मेहुल चौकसी के साथ फोटो में दिखा हूं. कभी नहीं दिख नहीं सकता. मेरी फोटो दिखाई देती है युवाओं के साथ, माताओं बहनों के साथ, बुजुर्गों के साथ सीधी सी बात है वो 15 लोगों के चौकीदार हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'अनिल अंबानी के घर के सामने लाइन लगी हुई है चौकीदारों की. लाइन में नंबर वन पे चौकीदार मोदी खड़े हैं.'

नोटबंदी व जीएसटी को दो कुल्हाड़ी बताते हुए राहुल ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने आपको दो कुल्हाडियां मारी, नोटबंदी पहली और दूसरी ‘गब्बर सिंह टैक्स' जीएसटी. मैं आपको यहां से बता रहा हूं चुनाव के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गब्बर सिंह टैक्स को जीएसटी में बदलेगी. पांच टैक्स नहीं होंगे एक टैक्स होगा, साधारण टैक्स होगा.'

मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने को ललकारते हुए राहुल ने कहा,' जो ईमानदार होता है वह आंख में आंख मिलाकर बोलता है, जो चोरी करता है वह आंख में आंख नहीं मिला सकता है. संसद में बहस में डेढ़ घंटे के अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश से आंख नहीं मिला पाए.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नियम बदलेगी और युवाओं को नये उद्यम शुरू करने के लिए तीन साल तक कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी. उन्होंने कहा, 'हथकड़ियां बांध रखी हैं मोदी जी ने, हम आपकी हथकड़ियां तोड़ना चाहते हैं.'

(भाषा इनपुट)

नई दिल्ली/जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उद्योगपति अनिल अंबानी के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि अंबानी और मेहुल चोकसी जैसे लोग नरेंद्र मोदी के मालिक हैं, हमारे नहीं.

दरअसल, गुरुवार को राहुल राजस्थान के चौमूं में एक रैली कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण के मतदान के परिणाम से साफ है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्यूनतम आय न्याय योजना से न केवल देश की अर्थव्यवस्था चालू होगी बल्कि इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राजस्थान के चौमूं कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'चुनाव ज्यादा से ज्यादा राज्यों में खत्म हो गया है... पहले चार चरणों के परिणाम साफ हैं. और नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. सीधी बात है. नरेंद्र मोदी जी चुनाव हार रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, ' ...कांग्रेस पार्टी की सरकार, किसानों की, हिंदुस्तान की जनता की, माताओं बहनों की युवाओं की सरकार आ रही है.' उन्होंने कहा,'... और हम 15 लोगों की सरकार नहीं चलाएंगे. वो हमारे मालिक नहीं हैं. अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी वो नरेंद्र मोदी के मालिक हैं. हमारे मालिक नहीं हैं. हमारे मालिक आप हो. जो आर्डर आप हमें देंगे वो हम करके दिखाएंगे. हम आपको अपने मन की बात नहीं बताने आए हैं हम आपके मन की बात सुनकर जो आप कहेंगे वह करेंगे.'

राहुल ने कहा कि न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चालू करेगी. न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार देगी. इसका फायदा दुकानदारों, युवाओं व सबको होगा. एक साल में हम 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे तथा 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दिए जाएंगे.

जनसमूह द्वारा 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए जाने के बीच राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे हिन्दुस्तान में यह नारा चला है. चौकीदार जी ने जो चोरी की है ...हिन्दुस्तान की वायुसेना से चौकीदार ने 30000 करोड़ रुपये की चोरी करके अनिल अंबानी को दिये.. दूसरी चोरी पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये 15 लोगों का चौकीदार जी ने कर्जा माफ किया है.'

उन्होंने कहा,'... अब हिन्दुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार या स्माल मीडियम बिजनेस वाले युवा का एक रुपया माफ नहीं किया. मगर 15 लोगों का 5 लाख 55 हजार करोड़ रूपये का कर्ज नरेन्द्र मोदी ने माफ कर दिया.'

राहुल गांधी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने कहा था दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे. सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान में हर रोज 27 हजार युवा रोजगार खोते हैं... ये नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का काम है.' राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना का फायदा किसानों को, दुकानदारों को सबको होगा.

उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी भाषण में कहते हैं कि मध्यम वर्ग से कांग्रेस पार्टी पैसा छीनकर गरीबों को देगी. और मैं मध्यम वर्ग के लोगों को कहना चाहता हूं ...आप हिन्दुस्तान की रीढ़ की हड्डी हो आपसे हम एक रूपया छोड़ो, एक पैसा नहीं लेने वाले हैं ... तो पैसा कहां से आयेगा... मैं बताता हूं अनिल अंबानी से आयेगा, मेहुल चौकसी से आयेगा नीरव मोदी से आयेगा. 15 लोगों का नरेन्द्र मोदी ने लाखों करोड़ों रुपया माफ किया है. अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ललित मोदी इन चोरों के बैंक अकाउंट से चुन चुनकर मैं निकाल कर दूंगा.'

ये भी पढ़ें: ममता ने चौंकाया, कहा- मोदी को हटाने के लिए1857 जैसा करना होगा विद्रोह

अनिल अंबानी के साथ मोदी की फोटो पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, 'आपने देखी होगी नरेन्द्र मोदी की फोटो अनिल अंबानी से गले मिलते... आपने मेरी फोटो कभी अनिल अंबानी से गले मिलते हुए देखी है? कभी मैं नीरव मोदी मेहुल चौकसी के साथ फोटो में दिखा हूं. कभी नहीं दिख नहीं सकता. मेरी फोटो दिखाई देती है युवाओं के साथ, माताओं बहनों के साथ, बुजुर्गों के साथ सीधी सी बात है वो 15 लोगों के चौकीदार हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'अनिल अंबानी के घर के सामने लाइन लगी हुई है चौकीदारों की. लाइन में नंबर वन पे चौकीदार मोदी खड़े हैं.'

नोटबंदी व जीएसटी को दो कुल्हाड़ी बताते हुए राहुल ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने आपको दो कुल्हाडियां मारी, नोटबंदी पहली और दूसरी ‘गब्बर सिंह टैक्स' जीएसटी. मैं आपको यहां से बता रहा हूं चुनाव के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गब्बर सिंह टैक्स को जीएसटी में बदलेगी. पांच टैक्स नहीं होंगे एक टैक्स होगा, साधारण टैक्स होगा.'

मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने को ललकारते हुए राहुल ने कहा,' जो ईमानदार होता है वह आंख में आंख मिलाकर बोलता है, जो चोरी करता है वह आंख में आंख नहीं मिला सकता है. संसद में बहस में डेढ़ घंटे के अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश से आंख नहीं मिला पाए.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नियम बदलेगी और युवाओं को नये उद्यम शुरू करने के लिए तीन साल तक कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी. उन्होंने कहा, 'हथकड़ियां बांध रखी हैं मोदी जी ने, हम आपकी हथकड़ियां तोड़ना चाहते हैं.'

(भाषा इनपुट)

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.JAIPUR ELN27
RJ-RAHUL
Modi concerned only about businessmen; Cong govt will work for farmers, youth: Rahul
          Jaipur, May 2 (PTI) Congress president Rahul Gandhi Thursday said his party's government will not work just for a handful of businessmen, calling them Prime Minister Narendra Modi's masters.
          "We will not run the government for 15 people because they are not our 'malik' (masters), he told a public meeting at Chomu in Jaipur.
          These are Narendra Modi's masters, he said, naming industrialist Anil Ambani and fugitive businessman Mehul Choksi.
          Polling in most states is over and the result is clear. PM Narendra Modi is going to lose the elections and the Congress government of the farmers and the youth is about to come in, he said.
          You are our masters and we will do what you order, he told the gathering.
          He accused Modi of not talking about the Bharatiya Janata Party's earlier poll promises.
          He claimed that the prime minister had promised Rs 15 lakh into everyone's bank account and two crore new jobs, and failed to deliver.
          Mentioning the Rafale aircraft deal, Gandhi said he had challenged Modi to a debate on corruption. But the prime minister is silent on it, he added.
          He said the Nyay scheme, which promises income support to the poorest if the Congress comes to power, will boost the country's economy.
          PTI SDA
ASH
ASH
05021811
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.