अहमदाबाद: दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के बेटे नारायण साईं को सूरत की सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट 30 अप्रैल को नारायण को सजा सुनाएगी.
नारायण साईं पर सूरत की रहने वाली दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और जांच के दौरान लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर 2013 में नारायण साईं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. नारायण साईं के खिलाफ अब तक 53 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं.
पढ़ें-नामांकन के बाद बोले पीएम मोदी, काशीवासियों का प्यार के लिए आभार
एफआईआर दर्ज होने के करीब दो महीने बाद दिसंबर, 2013 में नारायण साईं को हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था.