नैनीताल : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार एसएसपी को मामले की जांच पूरी कर तीन माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं आरोपी पर कार्रवाई करने की याचिकाकर्ता अधिवक्ता विवेक शुक्ला की याचिका को हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दिया है.
मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार के एसएसपी को तीन माह के भीतर दुष्कर्म मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित और उसके परिजनों को उत्तराखंड आने पर सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. वहीं एसएसपी हरिद्वार ने कोर्ट में जवाब पेश कर कहा है कि कोर्ट के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 161 व 164 में पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं.
क्या है मामला
छत्तीसगढ़ की 24 वर्षीय युवती ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर दुष्कर्म और उनकी पत्नी पर धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पांच मई को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. तहरीर में युवती ने बताया था कि शांतिकुंज में रहने के दौरान प्रणव पांड्या ने चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया था. तब वह नाबालिग थी और शांतिकुंज में खाना बनाने वाली टीम का हिस्सा थी. जब उसने इस बात को उनकी पत्नी से बताया तो उन्होंने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह घबरा गई थी. दुष्कर्म का यह मुकदमा दिल्ली में दर्ज कराया गया था. जिसे दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया था.
ये भी पढ़े : कर्नाटक : सीरियल किलर मोहन हत्या के 20वें मामले में दोषी करार
वहीं इस मामले में याचिकाकर्ता ने पंड्या का खाता सील करने के साथ ही उत्तराखंड में इनके द्वारा संचालित की जा रही चार्टर्ड यूनिवर्सिटी के ऊपर भी कार्रवाई की मांग की है.