सिरमौर: पाकिस्तान के ननकाना साहिब से बीते एक अगस्त से नगर कीर्तन शुरू हुआ है. बुधवार को ये नगर कीर्तन हिमाचल के सिरमौर जिला पहुंचा. पांवटा साहिब में इसका स्वागत किया गया. श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की यात्रा तीन महीने तक चलेगा.
पाकिस्तान से पहुंचे नगर कीर्तन के स्वागत में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, डीसी सिरमौर सहित जिला प्रशासन व सैकड़ों की संख्या में पांवटा निवासी भी जमा हुए. इस नगर कीर्तन और पालकी का स्वागत का जोरदार स्वागत किया.
पाकिस्तान से पहुंची संगत के लिए बहराल से लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब तक जगह-जगह स्वागत के लिए श्रद्धालु नजर आए. नगर कीर्तन ने यमुना नगर के रास्ते हिमाचल के पांवटा साहिब में प्रवेश किया.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह देश के लिए गौरव का दिन है. गुरु नानक देव जी से जुड़ी उनकी वस्तुएं पहली बार भारत में पहुंची है. वह प्रदेश सरकार की ओर से पाकिस्तान से पहुंचे नगर कीर्तन का स्वागत करने के लिए आए हैं और उनका सौभाग्य है कि वह इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने हैं.
आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन जो कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब से होते हुए 5 राज्यों से गुजरते हुए हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब बॉर्डर में पहुंचा है, जहां पर सिख धर्म व अन्य धर्मों के लोगों ने इस अंतरराष्ट्रीय कीर्तन का भव्य स्वागत किया.
पढ़ें: पर्यटन मंत्री से EXCL बातचीत, बताया- लेह-लद्दाख में कैसे बढ़ाएंगे टूरिज्म
आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय नगर कीर्तन का आयोजन श्री गुरु नानक देव जी 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. इस कीर्तन के भव्य स्वागत के लिए पांवटा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा उचित इंतजाम किए गए थे. यात्रा 72 घंटे देरी होने के कारण य पांवटा साहिब में ज्यादा देर नहीं रुक पाई.
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कीर्तन को देखते हुए पांवटा साहिब में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे.