नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा था, कि हमारे यहां जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है यह आने वाली पीढ़ी के लिए अनेक संकट पैदा करता है.
पीएम मोदी की इन बातों का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्वागत किया और ईटीवी भारत से कहा कि इसके लिए अब सरकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर जमीनी स्तर पर सभी को जागरूक करना है. यदि देश की जनसंख्या वर्तमान के मुकाबले कम हो जाती है तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा कि जहां पर जनसंख्या ज्यादा होती है उन जगहों पर कुपोषण के शिकार बच्चे ज्यादा देखने को मिलते हैं और वहीं पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी ज़्यादा देखने को मिलती हैं.
पढ़ें-पहलू खान मामले में अदालत का फैसला चौंकाने वाला: प्रियंका गांधी
यासिर जिलानी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण ही लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान नहीं करा पाते हैं, ऐसे में यदि एक परिवार में दो बच्चे होंगे तो वे अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करा सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिए अपने भाषण में आबादी नियंत्रण के लिए छोटे परिवार पर जोर दिया और कहा कि आबादी समृद्ध हो, शिक्षित हो तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.