मेरठ: उत्तराखंड के हरिद्वार से आगामी 17 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव पर आस्था रखने वाले लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रास्ते से उत्तराखंड के हरिद्वार जाएंगे.
भारत में सालों से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती रही है. इसी की एक बानगी है उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक परिवार. दरअसल, मेरठ का ये परिवार हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए कांवड़ तैयार करता है. यह परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी इस काम को पूरी श्रद्धा के साथ बखूबी अंजाम दे रहा है.
खास बात यह है कि सावन महीने में कांवड़ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए कांवड़ बनाने वाला मेरठ का यह मुस्लिम परिवार दशहरा में रावण का पुतला भी तैयार करता है.
इस परिवार के एक सदस्य मोहम्मद सौहेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इनका पूरा परिवार कांवड़ बनाने का काम करता है. उनका पूरा परिवार करीब एक महीने पहले ही कांवड़ तैयार करने में लग जाता है और पूरे जोश और जज्बे के साथ कांवड़ तैयार करता है.
सौहेल ने बताया कि वो हर साल कांवड़ तैयार कर उत्तराखंड के देहरादून में ले जाकर राम और शिव के भक्तों को बेचते हैं. उन्होंने बताया कि उनसे पहले उनके पूर्वज भी कांवड़ बनाने का व्यापार करते थे. उन्होंने कहा 'कांवड़ यात्रा में बूढ़े, बच्चे, युवा और महिलाएं सभी शामिल होते हैं. इस लिए इस बार उन्होंने कांवड़ बनाते समय वजन का भी ख्याल रखा है.'
सौहेल ने बताया कि कांवड़ में लकड़ियों के कारण वजन होता है. इसलिए उन्होंने इस बार लोहे के पाइप का कांवड़ तैयार किया है. इसका वजन कम भी है और यह मजबूत भी है.
पढ़ें- कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं, फिल्मी गाने पर रोक
उन्होंने बताया कि हिंदू - मुस्लिम जज्बे को एक तरफ रखकर गंगा जमुनी तहजीब के तहत वो यह काम करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि देहरादून में भोला भाई (कावंड़ यात्री) मुझसे प्रेम से बात करते हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं.
उन्होंने कहा कि व्यवसाय से अलग उनका मकसद कावड़ के कारोबार में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि वो अलग-अलग तरह के कांवड़ बनाते हैं जिनकी कीमत 300 से लेकर 20 हजार तक है.
ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को हरिद्वार से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, चार राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि 17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के अफसरों के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग भी कर ली गई है.