ETV Bharat / bharat

यूपी: गाजीपुर में विधायक मुख्तार अंसारी का होटल किया गया ध्वस्त

गाजीपुर में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों के होटल 'गजल' पर रविवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चल गया. होटल ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम, एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

mukhtar-ansari
ढहाया गया होटल गजल
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के होटल 'गजल' पर रविवार सुबह जिला प्रशासन का बुलडोजर चल गया. बता दें कि बीते शनिवार को डीएम की अध्यक्षता वाले आठ सदस्यीय बोर्ड ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों अब्बास और उमर अंसारी की अपील खारिज कर दी थी. जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

ढहाया गया मुख्तार अंसारी का होटल 'गजल'

गौरतलब है कि इस होटल का मलिकाना हक मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम है.

डीएम ने खारिज की अपील
एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने आठ अक्टूबर को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था. एसडीएम की नोटिस के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया था.

शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों अब्बास और उमर अंसारी की अपील खारिज कर दी. अपील निरस्त होने के बाद रविवार सुबह प्रशासन ने होटल गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी.

जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता वाले नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि अपीलकर्ता की दोनों अपील तथ्‍यहीन होने के कारण निरस्‍त की जाती है. बोर्ड ने नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र एसडीएम सदर के ध्‍वस्‍तीकरण के आदेश को सही माना था.

जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम ने होटल के अवैध रूप से बने हिस्सों का रात में ही चिन्हांकन किया. साथ ही फैसले की कॉपी भी चस्पा कर दी. रविवार सुबह गजल होटल को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

पढ़ें - तमिलनाडु : ग्रामीणों ने बनाया चमगादड़ों के लिए अभयारण्य

होटल के आस-पास के घरों के छतों के साथ ही लोग बाहर खड़े होकर प्रशासन की कार्रवाई को देखते रहे. इस दौरान एसडीएम सदर प्रभाष कुमार, एसडीएम रमेश मौर्य, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ ओजस्वी चावला, तहसीलदार मुकेश सिंह सहित पुलिस बल और पीएसी व महिला पुलिस भी मौजूद रही.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के होटल 'गजल' पर रविवार सुबह जिला प्रशासन का बुलडोजर चल गया. बता दें कि बीते शनिवार को डीएम की अध्यक्षता वाले आठ सदस्यीय बोर्ड ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों अब्बास और उमर अंसारी की अपील खारिज कर दी थी. जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

ढहाया गया मुख्तार अंसारी का होटल 'गजल'

गौरतलब है कि इस होटल का मलिकाना हक मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम है.

डीएम ने खारिज की अपील
एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने आठ अक्टूबर को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था. एसडीएम की नोटिस के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया था.

शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों अब्बास और उमर अंसारी की अपील खारिज कर दी. अपील निरस्त होने के बाद रविवार सुबह प्रशासन ने होटल गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी.

जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता वाले नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि अपीलकर्ता की दोनों अपील तथ्‍यहीन होने के कारण निरस्‍त की जाती है. बोर्ड ने नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र एसडीएम सदर के ध्‍वस्‍तीकरण के आदेश को सही माना था.

जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम ने होटल के अवैध रूप से बने हिस्सों का रात में ही चिन्हांकन किया. साथ ही फैसले की कॉपी भी चस्पा कर दी. रविवार सुबह गजल होटल को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

पढ़ें - तमिलनाडु : ग्रामीणों ने बनाया चमगादड़ों के लिए अभयारण्य

होटल के आस-पास के घरों के छतों के साथ ही लोग बाहर खड़े होकर प्रशासन की कार्रवाई को देखते रहे. इस दौरान एसडीएम सदर प्रभाष कुमार, एसडीएम रमेश मौर्य, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ ओजस्वी चावला, तहसीलदार मुकेश सिंह सहित पुलिस बल और पीएसी व महिला पुलिस भी मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.