नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज बताया कि पिछले 5 वर्षों में अल्पसंख्यक वर्ग के 3 करोड़ 14 लाख 39,466 छात्रों को विभिन्न स्कॉलरशिप दी गई है.
राज्यसभा के सदस्य राकेश सिन्हा के लिखित प्रश्न के जवाब में नकवी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या 17 करोड़ 22 लाख 45,158 है.
वहीं ईसाई समुदाय की 2 करोड़ 78 लाख 19,588; सिख 2 करोड़, 8 लाख 33,116; बौद्ध 84 लाख, 42,972; जैन 44 लाख, 51753 एवं पारसी समुदाय की जनसंख्या 57,264 है.
मुस्लिम समुदाय के 2,40,72,287 छात्र छात्राओं को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मींस स्कॉलरशिप पिछले 5 वर्षों में दी गई है जो कि मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या का 13.98% है. जबकि ईसाई समुदाय के 3,68,46,367 छात्रों को स्कॉलरशिप पिछले 5 वर्षों में दी गई है जो कि कि ईसाई समुदाय की जनसंख्या का 13.24% है.
वहीं, सिख समुदाय के 2517167 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप पिछले 5 वर्षों में दी गई है जो कि सिख समुदाय की जनसंख्या का 12.08 % है. इसके अलावा बौद्ध समुदाय के 782139 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई हैं जो की बौद्ध समुदाय की जनसंख्या का 9.26% है.
पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया में चोरी करते पकड़े गए एयर इंडिया पायलट, सस्पेंड
जैन समुदाय के 379444 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई हैं जो कि जैन समुदाय की जनसंख्या का 8.52 प्रतिशत है.
इसके अलावा नकवी ने बताया कि पारसी समुदाय के 3793 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई हैं जो की पारसी समुदाय की जनसंख्या का 6.62 % है.