नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले हुनर हाट को स्वदेशी विरासत के सशक्तीकरण का मेगा मिशन करार दिया है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्ष में इसके माध्यम से तीन लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं.
वह इंडिया गेट के निकट राजपथ पर हुनर हाट के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ नकवी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के 20वें हुनर हाट का उद्घाटन किया.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे और मंत्रालय के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कौशल को काम थीम पर आधारित यह हुनर हाट 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है, जहां देशभर के हुनर के उस्ताद, दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं .
इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं.
पढ़ें : असम में मदरसों और संस्कृत स्कूलों को अपग्रेड करने पर सरकार ने लिया अहम फैसला
नकवी ने इस अवसर पर कहा कि हुनर हाट देशभर के दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों की 'स्वदेशी विरासत के सशक्तिकरण' का मेगा मिशन साबित हो रहा है.
उन्होंने कहा, 'केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की विरासत को मौका-मार्केट मुहैया कराने के ड्रीम प्रोजेक्ट को मजबूत कर रहा है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय देश के कोने-कोने के हुनरमंदों की शानदार विरासत का संरक्षण करने एवं उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक कार्य कर रहा है.
नकवी ने कहा कि पिछले लगभग ती वर्ष में हुनर हाट के माध्यम से लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में देशभर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं.
इससे पहले दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुडुचेरी, इंदौर आदि स्थानों पर हुनर हाट आयोजित किए जा चुके हैं.
अगले हुनर हाट का आयोजन रांची में (29 फरवरी से 8 मार्च, 2020), चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक किया जाएगा.
बता दें कि आने वाले दिनों में हुनर हाट का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर आदि में किया जाएगा.