मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. यह जानकारी राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण स्थगित की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने रायगड जिले में इमरात हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों का पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में 14,888 नए मामले और 295 मौतें आज हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,18,711 हुई, जिसमें 5,22,427 रिकवर और 1,72,873 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
देश में कोरोना
देश में आज कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32.34 लाख हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.