नई दिल्ली: सनी देओल अपनी संसदीय सीट गुरदासपुर पहुंचे हैं. यहां वे विकास कार्यों का जाया ले रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर काम कर रही टीम से मुलाकात की और विकास कार्यों का जायजा लिया. सनी देओल सुजानपुर भी पहुंचे और बुनियादी ढांचे पर विचार विमर्श किया.
लोग सनी देओल के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं. लोग सनी देओल के पोस्ट पर उने अपनी राय भी दे रहे हैं.
पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किये अयोध्या में रामलला के दर्शन
चुनाव जीतने के बाद से लोग सनी की काफी आलोचना कर रहे थे कि वे जीतने के बाद से क्षेत्र से नदारद हैं, लेकिन सनी ने लोगों की शिकायते दूर करते हुए उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी.
लोकसभा चुनाव में सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. बीजेपी की टिकट से सनी ने सुनील जाखड़ को हराकर जीत दर्ज की.