जयपुर : मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर भेज रही हैं. भाजपा ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है. कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है और कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में भेजने की चर्चा है, जहां 50 कमरों की बुकिंग की बात भी सामने आ रही है.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के चलते कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में बुकिंग बंद कर दी गई है.
पढ़ें- MP के बाद राजस्थान पर नजर: शाहनवाज हुसैन बोले- पायलट के साथ भी हो रहा सिंधिया जैसा व्यवहार
जानकारी के मुताबिक 16 मार्च से मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होगा, यानी 15 मार्च तक कांग्रेस विधायक जयपुर में रुक सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहराया गया था. जहां करीब 5 दिन तक महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों का राजनीतिक टूर चला था.