नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया है.
कमलनाथ के अनुसार कांग्रेस के करीब 10 विधायकों के पास भाजपा विधायकों के फोन आए हैं, जिसमें उन्हें पैसे और पद देने का प्रलोभन दिया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मुझे अपनी पार्टी के विधायकों पर पूरा भरोसा है.
पढ़ेंः कमलनाथ के पास 124 करोड़, तो बेटे के पास 615 करोड़ की संपत्ति
मुख्यमंत्री ने एग्जिट पोल को मनोरंजन भर करार दिया है. उन्होंने कहा कि असली नतीजे तो 23 मई को आएंगे और हमें उसका इंतजार है.
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने अपने एक बयान में कहा था कि कमलनाथ सरकार जल्द गिरने वाली है. बीजेपी ने राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की है. भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि अगले 22 दिनों में कमलनाथ सरकार गिर सकती है.