समस्तीपुर : कोरोना वायरस के लेकर जारी लॉकडाउन का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है. रोज कमाने-खाने वालों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद दुकान-हाट शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बीच एक मजबूर मां फल की टोकरी में बच्चे को छिपाकर फल बेचती नजर आई.
मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा इलाके का है. दरअसल, लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में एक मजबूर मां अपने बच्चे को फल की टोकरी के नीचे छिपाकर केला बेच रही है, ताकि पुलिस की नजर बच्चे पर न पड़ सके.
'अकेले बच्चे को किसके भरोसे छोड़ू साहेब'
इस तरह से बच्चे को बाजार में रखना और सोशल डिस्टेंस न मानना खतरे भरा हो सकता है इस सवाल पर महिला भावुक हो उठीं. उसने रुआंसी आवाज में कहा कि हम जानते हैं कि ये जोखिम भरा काम है. लेकिन, बच्चे को घर पर अकेला किसके भरोसे छोड़ें. उसने कहा कि घर में खाने-पीने की काफी समस्या थी इसलिए फल बेच अपने परिवार के भरण-पोषण करने की कोशिश कर रही है.
दूसरे राज्य में फंसा है महिला का पति
फल बेच रही महिला ने बताया कि उसका पति अन्य राज्य में मजदूरी करने गया था. लेकिन, लॉकडाउन के कारण कार्य बंद हो गया और वह पैसे घर नहीं भेज पा रहा है. ऐसे में उसे यहां घर चलाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए वह कुछ पैसे से फल खरीद शहर में बेच मेहनत किसी तरह बच्चे का और अपना पेट भर रही है. हालांकि, बाद में भीड़ देख पुलिस महिला के स्टॉल पर पहुंची. जहां महिला ने अपनी सारी कहानी पुलिस को सुनाई. बाद में पुलिस ने महिला को हिदायत देते हुए बच्चों को घर पर रखने का निर्देश दिया.