नई दिल्लीःसरकार ने कश्मीर घाटी में मस्जिदों और उनके प्रबंधन का विवरण मांगा है. सुरक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल पी के सेहगल का मानना है कि मस्जिदों और मदरसों का इस्तेमाल पाकिस्तान कर रहा है.
पीके सहगल ने बताया कि, 'सभी कदम जम्मू-कश्मीर और पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं. हम किसी भी हाल में पाकिस्तान की गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे. मदरसे और मस्जिद लगातार पाकिस्तान को उनको इस्तेमाल करने की अनुमती दे रहे हैं.'
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: आर्टिकल-35ए से छेड़छाड़ होने पर कुर्बानी देने को तैयार
अनुच्छेद 35A पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अनुच्छेद 35A पर कोई कार्रवाई नहीं करगी. क्योंकि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और घाटी में विधानसभा चुनावों के बाद इसपर विचार किया जाएगा.