चंडीगढ़: पंजाब के मोगा जिले के बाघापुराना के नाथुवाला गरबी गांव में शनिवार को 28 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा कि संदीप सिंह उर्फ सनी, जिसके परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे, ने कथित तौर पर अपनी दादी, पिता, माता, बहन और भतीजी की रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली.
युवक के दादा गुरूचरण सिंह को गोली लगने के बाद गंभार हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदकोट में रेफर कर दिया.
इस घटना में युवक के 55 वर्षीय पिता मंजीत सिंह, 50 वर्षीय माता विंदेर कौर, 33 वर्षीय बहन अमनजोत कौर, 70 वर्ष की दादी और 3 वर्षीय भांजी की मौत हो गई.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदीप ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने एक रिश्तेदार की रिवॉल्वर चोरी की थी.
हालांकि हत्याओं के पीछे का कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदीप नपुंसक और बेरोजगार था. उनके परिवार वाले चाहते थे कि वह शादी करे जिसका संदीप ने विरोध किया.लेकिन विरोध के बाद भी परिवार ने इस साल दिसंबर में उनकी शादी तय कर दी थी.
पढ़ें- जमशेदपुर: अपह्रत बच्ची की खोज में जमशेदपुर पहुंची पुलिस
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि संदीप ने यह घटना किसी के बहकावे में आकर की हो.
फिलहाल बाघापुराना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.