ETV Bharat / bharat

शपथ ग्रहण के बाद इन सात देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पड़ोसी देशों से अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर जाएंगे. इस साल के बचे सात महीनों में मोदी अपने इस दौरे को पूरा करेंगे.

2019 में पीएम करेंगे सात देशों का दौरा
author img

By

Published : May 24, 2019, 5:09 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की जीत का जश्न मनाने के तुरंत बाद अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे. 2014 की तरह ही पड़ोसियों से रिश्ते मजबूत करने के लिए पीएम पड़ोसी देशों के दौरे पर जाएंगे. अपनी यात्रा के लिए उनके दौरे की शुरुआत 29 मई को होगी.

बता दें 2014 की जीत के बाद पीएम ने भूटान का दौरा किया था, जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार पीएम अपने सबसे पहले दौरे के लिए किस देश को चुनेंगे.

मोदी अपनी यात्रा में स्पेन, जर्मनी और रूस जाएंगे. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पीएम मोदी 1 से 3 जून तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में भाग लेंगे.

इसके तुरंत बाद पीएम मोदी किर्गिस्तान में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन का दौरा करेंगे, जो कि 13 से 15 जून तक चलेगा.

ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.

आपको बता दें, आगामी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में पहली बार, पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एक ही छत के नीचे होंगे.

मोदी जून के आखिरी सप्ताह में जापान में होने वाले G20 में भी हिस्सा लेंगे.

ईटीवी भारत को विदेश मंत्रालय से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने की संभावना है.

अगस्त के अंतिम सप्ताह में पीएम जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

पढ़ेंः देश हित में घोर विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है, खराब इरादे से कोई काम नहीं करूंगा : PM मोदी

इसके बाद पीएम रूस के व्लादिवोस्तोक का भी दौरा करेंगे.

रूस और कजाकिस्तान के बाद पीएम मोदी जुलाई के पहले सप्ताह में इजरायल दौरे पर जाएंगे. इजरायल में मोदी भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

सितंबर में पीएम के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.

पीएम की 2019 के लिए पड़ोसी देशों से मिलने की यह प्रतिबद्धता नवंबर में ब्राजील के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त हो जाएगी.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की जीत का जश्न मनाने के तुरंत बाद अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे. 2014 की तरह ही पड़ोसियों से रिश्ते मजबूत करने के लिए पीएम पड़ोसी देशों के दौरे पर जाएंगे. अपनी यात्रा के लिए उनके दौरे की शुरुआत 29 मई को होगी.

बता दें 2014 की जीत के बाद पीएम ने भूटान का दौरा किया था, जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार पीएम अपने सबसे पहले दौरे के लिए किस देश को चुनेंगे.

मोदी अपनी यात्रा में स्पेन, जर्मनी और रूस जाएंगे. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पीएम मोदी 1 से 3 जून तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में भाग लेंगे.

इसके तुरंत बाद पीएम मोदी किर्गिस्तान में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन का दौरा करेंगे, जो कि 13 से 15 जून तक चलेगा.

ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.

आपको बता दें, आगामी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में पहली बार, पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एक ही छत के नीचे होंगे.

मोदी जून के आखिरी सप्ताह में जापान में होने वाले G20 में भी हिस्सा लेंगे.

ईटीवी भारत को विदेश मंत्रालय से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने की संभावना है.

अगस्त के अंतिम सप्ताह में पीएम जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

पढ़ेंः देश हित में घोर विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है, खराब इरादे से कोई काम नहीं करूंगा : PM मोदी

इसके बाद पीएम रूस के व्लादिवोस्तोक का भी दौरा करेंगे.

रूस और कजाकिस्तान के बाद पीएम मोदी जुलाई के पहले सप्ताह में इजरायल दौरे पर जाएंगे. इजरायल में मोदी भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

सितंबर में पीएम के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.

पीएम की 2019 के लिए पड़ोसी देशों से मिलने की यह प्रतिबद्धता नवंबर में ब्राजील के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त हो जाएगी.

Intro:It will be business as usual for the re-elected Narendra Modi led NDA government in 2019 as well. ETV Bharat has learnt that as part of his multi-lateral commitments Prime Minister Modi will visit seven countries this year.


Body:Just like 2014, Prime Minister Modi will start his second tenure by visiting a neighbouring country in a bid to solidify India's long commitment towards its neighbours. After his electoral victory in 2014, Prime Minister Modi visited Bhutan while its still unclear which country he will choose this time.

Immediately, after that Prime Minister Modi will visit the SCO summit scheduled to be held in Kyrgystan from June 13th to 15th. Sources have also told ETV Bharat that PM Modi is likely to meet Chinese President Xi Jingping on the sidelines of the SCO summit. For the first time in the upcoming Shanghai Cooperation Organisation summit, PM Modi and Pakistan PM Imran Khan will under the same roof.

Narendra Modi will also take part in the G20 scheduled to be held in Japan in the last week of June. ETV Bharat has learnt from the MEA sources that PM Modi is likely to meet U.S President Donald Trump on the sidelines of this summit.


Conclusion:In the last week of August, Prime Minister Modi will also attend the G7 summit. Not long after that, he will visit Vladivostok, Russia to take part in the Eastern Economic Forum.

Prime Minister Modi is also likely to address the United Nations General Assembly session in New York in September. Though its dates aren't decided yet. And, not but not but the least, his multi-lateral commitments for 2019 will end with the BRICS summit in Brazil in November.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.