श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में मंगलवार को होने वाली अहम बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हो सकती है.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक माहौल और पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है.
बैठक में मोदी शाह का मौजूदगी इस बात का संकेत है राज्य में चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देगा .
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा महासचिव राम माधव और वरिष्ठ नेताओं का अलावा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी पार्टी में शामिल होंगे.
इससे पहले माधव जो जम्मू और कश्मीर के लिए पार्टी के पॉइंटमैन हैं, उन्होंने चुनाव आयोग से इस साल राज्य में चुनाव कराने का आग्रह किया था.
पढ़ें- PM मोदी की जल संरक्षण नीति, चंद्रयान-2 और कश्मीर पर मन की बात
भाजपा का कहना है कि वो राज्य में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है, राजय के भाजपा सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा है कि अभी चुनाव आयोग के पास इस साल चुनाव करवाने के लिए काफी वक्त है.
2104 में भी जम्मू कश्मीर में नवंबर- दिसंबर में चुनाव हुए थे. गौरतलब है कि राज्य में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. 3 जुलाई को सरकार ने इसे 6 महीने बढ़ा दिया था.