नई दिल्ली : लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
पीएम मोदी ने भारत-चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में उपजे तनाव को लेकर बनी स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर
गौरतलब है कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. इनकी संख्या बढ़ सकती है. सूत्रों के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं.
चीनी कमांडर की मौत 15/16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में हुई है. एलएसी पर तनाव बरकरार है.