ह्यूस्टन: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जो 'हाउडी मोदी' में भाग लेने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद हैं. जब पीएम मोदी हवाई अड्डे पर पहुंचे तो वहां उनका भव्य स्वागत हुआ. उनके स्वागत के दौरान पीएम मोदी को दिए गए गुलदस्ते से फूल गिर गए. इन फूलों को उन्होंने तुरंत उठाया.
दरअसल, जैसे ही प्रधानमंत्री विमान से उतरे, उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारियों में से एक ने मोदी को फूलों का गुलदस्ता सौंपा. इस दौरान, कुछ फूल नीचे बिछे लाल कालीन पर गिर गए. प्रधानमंत्री ने तुरंत फूलों को उठाया और अपने एक सुरक्षाकर्मी को सौंप दिया.
पीएम मोदी के प्रेज़ेंस ऑफ माइंड (presence of mind) को कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. लोगों ने कहा कि अगर उनका इशारा स्वच्छ भारत की ओर था.
कुछ ने कहा कि क्या उनका विश्वास पौधे के हिस्से को पैरों से कुचलने का नहीं था या क्या यह स्वच्छ भारत अभियान की ओर इशारा था?.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक फूल या एक तने (stem) को उठाया है, जो उन्हें भेंट किए गए गुलदस्ते से जमीन पर गिरा था, और इसे अपने सुरक्षा कर्मचारियों को सौंप दिया. सादगी!
कुछ लोगों ने कहा कि यह दिखाता है कि पीएम मोदी जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं.
पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जमीन पर गिरे उस गुलदस्ते का एक हिस्सा नमो ने उठाया था. जो पीएम मोदी को स्वभाव दर्शाता है कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने प्रोटोकॉल की भी चिंता नहीं की.
बता दें कि 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा 'हाउडी मोदी' में भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
गौरतलब यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे.