ETV Bharat / bharat

रेल टिकट पर PM मोदी की तस्वीर, दो कर्मचारी निलंबित - modi photo on rail ticket

रेलवे की टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर. दो कर्मचारी सस्पेंड. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 12:15 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में रेल टिकट पर मोदी की तस्वीर दिखने से राजनीतिक बवाल मच गया. विपक्षी पार्टियों ने तुरंत इसकी शिकायत की. चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. रेलवे के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

प्राप्त खबरों के मुताबिक बाराबंकी में एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर एक टिकट खरीदा. इस पर पीएम मोदी की तस्वीर और सरकारी आवास योजना के विवरण मौजूद थे. टिकट के एक भाग पर पीएम आवास योजना का विवरण था, तो दूसरी तरफ पर पीएम मोदी की तस्वीर मौजूद थी.

ETV
ANI tweet की तस्वीर.

इस मामले की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कर्रवाई करते हुए दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

यहां के एडीएम ने बताया, '13 अप्रैल को टिकट कर्मचारी ने गलती से पुराने टिकट की शीट पर प्रिंट कर टिकट दे दी. इस मामले में कार्रवाई की गई है.'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी के बाद भी रेल टिकटों पर लगातार पीएम मोदी की तस्वीर छप रही है. चुनाव आयोग इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मान रही है और कड़े रुख अपना रही है.

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में रेल टिकट पर मोदी की तस्वीर दिखने से राजनीतिक बवाल मच गया. विपक्षी पार्टियों ने तुरंत इसकी शिकायत की. चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. रेलवे के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

प्राप्त खबरों के मुताबिक बाराबंकी में एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर एक टिकट खरीदा. इस पर पीएम मोदी की तस्वीर और सरकारी आवास योजना के विवरण मौजूद थे. टिकट के एक भाग पर पीएम आवास योजना का विवरण था, तो दूसरी तरफ पर पीएम मोदी की तस्वीर मौजूद थी.

ETV
ANI tweet की तस्वीर.

इस मामले की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कर्रवाई करते हुए दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

यहां के एडीएम ने बताया, '13 अप्रैल को टिकट कर्मचारी ने गलती से पुराने टिकट की शीट पर प्रिंट कर टिकट दे दी. इस मामले में कार्रवाई की गई है.'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी के बाद भी रेल टिकटों पर लगातार पीएम मोदी की तस्वीर छप रही है. चुनाव आयोग इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मान रही है और कड़े रुख अपना रही है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.MIAMI FES10
US-CHINESE-ESPIONAGE
Woman arrested at Trump resort seemed up to 'something nefarious': judge
         Miami, Apr 16 (AFP) A US federal judge on Monday said that a Chinese woman who allegedly brought malicious software to President Donald Trump's Florida resort seemed to be "up to something nefarious," denying her bail as she awaits trial.
         On March 30, Zhang Yujing was arrested at Mar-a-Lago, where Trump was on one of his frequent visits, after attempting to enter while carrying multiple mobile phones and a thumb drive containing malware, according to court documents.
         "It does appear to the court that Ms. Zhang was up to something nefarious," Judge William Matthewman said during her hearing, the Miami Herald reported.
         He determined that the woman, aged 33, "must be detained as a serious risk of flight or nonappearance," court documents said.
         Zhang is not accused of espionage, but is charged with making false statements to federal officers after first claiming to be a member who wanted to use the pool, and then saying she was attending a non-existent Chinese-American friendship event.
         She is also charged with knowingly entering a restricted building -- which Mar-a-Lago becomes while Trump is in residence. She has pleaded not guilty.
         "(The) defendant's charges are very serious and appear to have a direct nexus to unlawfully accessing a location where the president, his family, and his staff were located or were thought to be located," Matthewman said in the court documents.
         If convicted, Zhang faces up to a five-year sentence and a $250,000 fine. (AFP)
AMS
AMS
04160912
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.