नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संगीतमय श्रद्धांजिल देने के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की सराहना की और कहा कि उन्होंने संगीत के जरिए पूरे देश की भावनाएं प्रस्तुत कीं.
मोदी ने सुप्रियो द्वारा गाए गए वीडियो गीत को टैग कर ट्वीट किया, असाधारण प्रणब दा को दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि. बाबुल सुप्रियो पूरे देश की भावना को प्रस्तुत करते हुए.
पश्चिम बंगाल सांसद सुप्रीयो ने यह गीत ट्वीट करते हुए लिखा कि सबके प्रिय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. टैगोर की धाए जेनो मोर शोकोल भालो बाश. प्रणब दा के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने इस बारे में जो विचार दिए उसके लिए उनका शुक्रिया.
-
My Humble Tribute to beloved Ex-President BharatRatna #PranabMukherjee •Tagore's "Dhaye Jeno Mor Shokol BhaloBasha" •Thanks to the affection & most importantly, the idea itself frm PranabDa's Son Abhijeet Mukherjee @SaregamaGlobal
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here's the Song/Videohttps://t.co/0MOIsiWXYv
">My Humble Tribute to beloved Ex-President BharatRatna #PranabMukherjee •Tagore's "Dhaye Jeno Mor Shokol BhaloBasha" •Thanks to the affection & most importantly, the idea itself frm PranabDa's Son Abhijeet Mukherjee @SaregamaGlobal
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 10, 2020
Here's the Song/Videohttps://t.co/0MOIsiWXYvMy Humble Tribute to beloved Ex-President BharatRatna #PranabMukherjee •Tagore's "Dhaye Jeno Mor Shokol BhaloBasha" •Thanks to the affection & most importantly, the idea itself frm PranabDa's Son Abhijeet Mukherjee @SaregamaGlobal
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 10, 2020
Here's the Song/Videohttps://t.co/0MOIsiWXYv
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी से बचाएगा सामाजिक दूरी का 'टीका'
मुखर्जी का 31 अगस्त की शाम दिल्ली के सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उन्हें गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी.
मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे. उन्होंने इंदिरा गांधी, पी वी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह जैसे तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया.
पश्चिम बंगाल में जन्में मुखर्जी को चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया कहा जाता था और हर कोई उनकी याददाश्त क्षमता, तीक्ष्ण बुद्धि और मुद्दों की गहरी समझ का मुरीद था.