ETV Bharat / bharat

देश को बर्बाद कर रहे हैं मोदी : राहुल गांधी - रोजगार का सत्यानाश

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं.

modi-is-ruining-the-country-says-rahul-gandhi-on-his-latest-tweet
देश को बर्बाद कर रहे हैं मोदी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. राहुल ने कहा कि मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी से लेकर अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट किया-

  • नोटबंदी
  • जीएसटी
  • कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश

उनके पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है. ये भ्रम जल्द ही टूटेगा.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राहुल गांधी मोदी सरकार की नीतियों और भारत-चीन तनातनी को लेकर केंद्र का घेराव करते नजर आ रहे हैं. राहुल समय-समय पर अपनी वीडियो सीरीज की क्लिप भी जारी करते रहते हैं, जिसमें वे चीन की आक्रामक रणनीतियों को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए नजर आते हैं.

राहुल ने हाल ही में चीन की सामरिक रणनीति को लेकर बात की थी, तब राहुल ने पीएम पर भी हमला किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने में लगे हुए हैं. बाकी संस्थाएं भी इसी काम में व्यस्त हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित : राहुल

उन्होंने कहा था, 'सवाल यह है कि भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए. यदि आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में है तभी आप काम कर पाएंगे, उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए. यह सचमुच किया जा सकता है. लेकिन यदि उन्होंने कमजोरी पकड़ ली तो फिर गड़बड़ है.'

उन्होंने दावा किया, 'मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि एक बड़ा अवसर गंवाया जा रहा है। हम दूर की नहीं सोच रहे, हम बड़े स्तर पर नहीं सोच रहे और क्योंकि हम अपना आंतरिक संतुलन बिगाड़ रहे हैं. हम आपस में लड़ रहे हैं. जरा राजनीति की तरफ देखिए दिनभर, सारा दिन भारतीय आपस में लड़ रहे हैं और इसका कारण है- आगे बढ़ने के लिए किसी स्पष्ट दृष्टिकोण का नहीं होना.'

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. राहुल ने कहा कि मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी से लेकर अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट किया-

  • नोटबंदी
  • जीएसटी
  • कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश

उनके पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है. ये भ्रम जल्द ही टूटेगा.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राहुल गांधी मोदी सरकार की नीतियों और भारत-चीन तनातनी को लेकर केंद्र का घेराव करते नजर आ रहे हैं. राहुल समय-समय पर अपनी वीडियो सीरीज की क्लिप भी जारी करते रहते हैं, जिसमें वे चीन की आक्रामक रणनीतियों को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए नजर आते हैं.

राहुल ने हाल ही में चीन की सामरिक रणनीति को लेकर बात की थी, तब राहुल ने पीएम पर भी हमला किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने में लगे हुए हैं. बाकी संस्थाएं भी इसी काम में व्यस्त हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित : राहुल

उन्होंने कहा था, 'सवाल यह है कि भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए. यदि आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में है तभी आप काम कर पाएंगे, उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए. यह सचमुच किया जा सकता है. लेकिन यदि उन्होंने कमजोरी पकड़ ली तो फिर गड़बड़ है.'

उन्होंने दावा किया, 'मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि एक बड़ा अवसर गंवाया जा रहा है। हम दूर की नहीं सोच रहे, हम बड़े स्तर पर नहीं सोच रहे और क्योंकि हम अपना आंतरिक संतुलन बिगाड़ रहे हैं. हम आपस में लड़ रहे हैं. जरा राजनीति की तरफ देखिए दिनभर, सारा दिन भारतीय आपस में लड़ रहे हैं और इसका कारण है- आगे बढ़ने के लिए किसी स्पष्ट दृष्टिकोण का नहीं होना.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.