वाराणसी में पीएम मोदी का संबोधन, जानें उनकी प्रमुख बातें .......
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का प्रयास जारी है
देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनेगा, इस सपने को पूरा करने का प्रयास जारी है
दौड़ना ही न्यू इंडिया का सरोकार है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में पूरी संभावना है.
जितनी बड़ी अर्थव्यवस्था, उतनी अधिक संपन्नता आएगी
कम आय, कम खर्च से समृद्धि नहीं आएगी
प्रति व्यक्ति आमदनी बढ़ेगी, तो तेजी से रोजगार बढ़ेगा
डिमांड बढ़ती है तो सामान का उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है और इसी क्रम में रोजगार के नए अवसर बनते हैं. यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत या सेविंग को भी बढ़ाती है:
अब हम किसान को पोषक से आगे निर्यातक यानी Exporter के रूप में देख रहे हैं. अन्न हो, दूध हो, फल-सब्जी, शहद या फिर ऑर्गेनिक उत्पाद, हमारे पास निर्यात की भरपूर क्षमता है. इसलिए बजट में कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए माहौल बनाने पर बल दिया गया है
खेती के साथ-साथ ब्लू इकॉनॉमी पर भी हमारा विशेष बल है. समुद्री संसाधनों, तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है
इन संसाधनों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है मछली के व्यापार का. बीते 5 वर्षों में इस दिशा में हमने बहुत प्रगति की है, लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में पूरी क्षमता से काम करने की अनेक संभावनाएं बनी हुई हैं
पानी के संरक्षण और संचयन के साथ-साथ घर-घर पानी पहुंचाना भी ज़रूरी है. देश के हर घर को जल मिल सके इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय तो हम बना चुके हैं, जल शक्ति अभियान भी शुरू किया गया है. इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को मिलेगा जो पानी जुटाने के लिए अनेक कष्ट उठाती हैं:
साल 2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर पक्की छत हो इसके लिए सिर्फ गांव में ही लगभग दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा. गरीबों के साथ-साथ मध्यम वर्ग के घर के सपने को पूरा करने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है
गांव में उपज के भंडारण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर शहरों आधुनिक सुविधाओं का निर्माण, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. हाईवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव में ब्रॉड बैंड की सुविधा, आने वाले 5 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
सस्ते घरों के लिए मिडिल क्लास जो होम लोन लेता है उसके ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट में डेढ़ लाख रुपए की वृद्धि की गई है. यानी अब होम लोन के ब्याज पर साढ़े 3 लाख रुपए तक की छूट मिल पाएगी। इससे 15 वर्ष की लोन अवधि तक 7 लाख रुपए तक का लाभ एक परिवार उठा सकता है
इतना ही नहीं किराए पर घर खोजने में जो असुविधा होती है, उसके समाधान के लिए भी कदम उठाए गए हैं. रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक Model Tenancy कानून राज्य सरकारों को बनाकर भेजने वाली है
हमारे पास कोयला भी है, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा मौजूद है। इनसे बिजली उत्पादन की क्षमता को आधुनिक तकनीक के उपयोग से हम बढ़ा सकते हैं
कृषि हो, स्वास्थ हो, शिक्षा हो, कौशल हो, ऐसे हर क्षेत्र में मानव सेवा और जनकल्याण की भावना के साथ ये संगठन काम करते हैं. हमारा प्रयास है कि इन संस्थाओं को अपने काम के लिए पूंजी जुटाने का एक माध्यम दिया जाए
आखिर क्यों हमारा देश बाहर से, खाने वाला तेल मंगवाए? मैं जानता हूं, अगर देश का किसान ठान ले, अपनी जमीन के दसवें हिस्से को भी तिलहन के लिए समर्पित कर दें, तो तेल आयात में बहुत बड़ा फर्क आ जाएगा
पिछले पांच साल में भी जनभागीदारी की ताकत देश ने देखी है.चाहे स्वच्छ भारत अभियान हो, गैस सब्सिडी छोड़ने की बात हो, या फिर सीनियर सिटिजन्स द्वारा रेलवे में कन्शेसन का त्याग, ये जनभागीदारी के ही उदाहरण हैं. ऐसे ही देश बनता है, ऐसे ही देश बन रहा है