नई दिल्ली: प्रधानमंत्री दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. आंध्र प्रदेश में रैली को संबोधित करने के साथ-साथ दो पेट्रोलियम और गैस परियोजनाएं देश को समर्पित करने के बाद वे तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में रैली को संबोधित करने के बाद तमिलनाडु पहुंचे. इससे पहले आंध्र प्रदेश के गंटूर में मोदी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा. इसके बाद वे कर्नाटक के राचूर का दौरा करेंगे.
तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने शासनकाल में देश की सुरक्षा की अनदेखी की. मोदी ने आरोप लगाया कि रक्षा क्षेत्र में हुए कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है.
पेरूमनल्लूर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘समुद्र से लेकर आकाश तक...रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा क्षेत्र का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया.’
भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कार्य संस्कृति को पिछली सरकारों की कार्य संस्कृति से अलग करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन्हें वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र की चिंता नहीं की. उनके लिए यह क्षेत्र सिर्फ सौदों की दलाली और अपने चुनिंदा दोस्तों की मदद करने के लिए था.’
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार का रुख अलग है और रक्षा उत्पादन एवं यह सुनिश्चित करने में आत्मनिर्भर बनना देश का सपना है कि ‘हमारे सुरक्षा बलों के पास देश को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हर सामर्थ्य हो.’
उन्होंने दो रक्षा गलियारों के निर्माण के फैसले का भी जिक्र किया, जिनमें एक तमिलनाडु में है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गलियारा बनने से उद्योग एवं निवेश के विकल्प आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे.
इससे पहले तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये चेन्नई मेट्रो रेल की ब्लू लाइन के अंतिम चरण का उद्घाटन किया और छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की घोषणा की.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तथा राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की मौजूदगी में मोदी ने चेन्नई मेट्रो की यात्री सेवा को झंडी दिखा कर रवाना किया.
प्रधानमंत्री ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (चरण दो) के आधुनिकीकरण के लिए, तिरूचिरापल्ली हवाईअड्डे पर एक नयी एकीकृत टर्मिनल इमारत और यहां 100 बिस्तरों वाले एक ईएसआई अस्पताल के लिए आधारशिला भी रखी.
मोदी ने स्वचालित तेल संग्रह एवं वितरण केंद्रों की 393 करोड़ रूपये की लागत वाली एक परियोजना सहित बीपीसीएल एन्नोर कोस्टल प्रतिष्ठान और चेन्नई बंदरगाह से चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मनाली रिफाइनरी तक कच्चे तेल की एक पाइपलाइन का लोकार्पण भी किया.