ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की विपक्ष को चुनौती - दम है तो घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करें - शिवसेना

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के निर्णय पर केंद्र सरकार की लानत-मलानत कर रहे सम्पूर्ण विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए करारा जवाब दिया कि विपक्षी दल घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. महाराष्ट्र के जलगांव में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस व राकांपा पर निशाना साधा और विपक्ष दलों को चुनौती दी कि यदि उन्हें इतनी ही परेशानी है तो वे अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करें. जानें और क्या कुछ कहा मोदी ने...

जलगांव में रैली को संबोधित करते मोदी.
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 10:29 PM IST

जलगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस और राकांपा पर अपना हमला तेज करते हुए उन्हें चुनौती दी कि वे अपने चुनावी घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले रद प्रावधानों को बहाल करने का वादा करें.

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर 'महज जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत का ताज है.' साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पिछले 40 सालों से जो स्थिति थी, उसे सामान्य करने में चार महीने का भी समय नहीं लगेगा.

मोदी ने विपक्षी दलों पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा लग रहा है कि अनुच्छेद 370 पर विपक्ष 'पड़ोसी देश की जुबान बोल रहा है.

जलगांव में रैली को संबोधित करते hीमोदी.

प्रधानमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस नीत महाराष्ट्र सरकार के पांच साल के प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि यह 'भ्रष्टाचार मुक्त' रहा तथा उसने किसानों एवं उद्योगों समेत सभी के बीच भरोसा पैदा किया.

कांग्रेस और राकांपा पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद करने के 'अभूतपूर्व' निर्णय का 'राजनीतिकरण' कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता जम्मू-कश्मीर को लेकर पूरे राष्ट्र की भावनाओं के ठीक उलट सोचते हैं.

मोदी ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए किसी नेता का नाम लिए बिना कहा, 'आप कांग्रेस, राकांपा के बयानों को देखें.वे पड़ोसी देश की जुबान बोलते हुए मालूम होते हैं.'

अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, वे राज्य के चुनाव और भविष्य के चुनावों के लिए भी अपने घोषणापत्र में एलान करें कि वे अनुच्छेद 370 और 35ए के रद प्रावधानों को बहाल करेंगे, जिन्हें भाजपा, मोदी सरकार ने रद कर दिया. कहें कि वे पांच अगस्त के फैसले को बदल देंगे.'

मोदी ने विपक्षी दलों से कहा, घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें.

इस कदम (अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने) की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पहले यह अकल्पनीय था कि ऐसा कोई फैसला लिया जाएगा और पाया कि बीते सालों में जम्मू-कश्मीर में केवल अलगाववाद और आतंकवाद फैला है.

उन्होंने ध्यान दिलाया कि गरीब, महिलाओं, दलितों एवं शोषित वर्गों के विकास की संभावना क्षीण थी.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों को मानवाधिकारों से भी वंचित रखा गया.

उन्होंने कहा, 'आज, मैं भगवान वाल्मीकि के सामने झुक कर कह सकता हूं कि मुझे उन भाइयों को अपनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है'.

मोदी ने कहा कि भाजपानीत सरकार की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है.

उन्होंने तीन तलाक प्रतिबंधित करने के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे मुस्लिम बहनों को न्याय मिलते नहीं देख पा रहे.

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैंने मुस्लिम भाई-बहनों से किये गये वादों को पूरा किया और विपक्ष को 'तीन तलाक चलन में वापस लाने की' चुनौती भी दी.

ये भी पढ़ेंः आज भारत की आवाज दुनिया की हर ताकत सुन रही है : पीएम मोदी

विपक्ष पर तंज कसते हुए मोदी ने बिना किसी दल का नाम लेते हुए कहा कि 'थके हुए सहयोगी' एक-दूसरे को समर्थन दे सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र और उसके युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी और राकांपा दोनों 'थक गए हैं.'

राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम लिए बिना मोदी ने एक वीडियो क्लिप का संदर्भ भी दिया, जिसमें पवार नजर आ रहे हैं और आरोप लगाया कि उन्होंने अकोला में चुनावी रैली में माला पहनाए जाने के दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया था.

मोदी ने भाजपानीत राजग सरकार में फिर से विश्वास दिखाने के लिए यह कह कर लोगों का शुक्रिया अदा किया कि 'सक्षम एवं मजबूत नये भारत' के लिए दिया गया उनका वोट देश को दुनिया में उसकी वाजिब जगह दिलाने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा, 'इस जनादेश के कारण भारत की आवाज दुनिया की प्रत्येक शक्ति सुन रही है. दुनिया पुनर्जीवित नये भारत को देख रही है. यह मोदी के कारण नहीं, आपके एक वोट के कारण है. मेरे देश के 130 करोड़ देशवासी इसके पीछे हैं.'

ये भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्रियों ने '56 इंच के सीने वाले व्यक्ति' जैसा साहस नहीं दिखाया : शाह

भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने राज्य के लोगों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से जीत दिलाने में सहयोग देने की अपील की और कहा, 'फडणवीस को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों का समर्थन मांगने महाराष्ट्र आया हूं.'

आपकों बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

जलगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस और राकांपा पर अपना हमला तेज करते हुए उन्हें चुनौती दी कि वे अपने चुनावी घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले रद प्रावधानों को बहाल करने का वादा करें.

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर 'महज जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत का ताज है.' साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पिछले 40 सालों से जो स्थिति थी, उसे सामान्य करने में चार महीने का भी समय नहीं लगेगा.

मोदी ने विपक्षी दलों पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा लग रहा है कि अनुच्छेद 370 पर विपक्ष 'पड़ोसी देश की जुबान बोल रहा है.

जलगांव में रैली को संबोधित करते hीमोदी.

प्रधानमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस नीत महाराष्ट्र सरकार के पांच साल के प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि यह 'भ्रष्टाचार मुक्त' रहा तथा उसने किसानों एवं उद्योगों समेत सभी के बीच भरोसा पैदा किया.

कांग्रेस और राकांपा पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद करने के 'अभूतपूर्व' निर्णय का 'राजनीतिकरण' कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता जम्मू-कश्मीर को लेकर पूरे राष्ट्र की भावनाओं के ठीक उलट सोचते हैं.

मोदी ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए किसी नेता का नाम लिए बिना कहा, 'आप कांग्रेस, राकांपा के बयानों को देखें.वे पड़ोसी देश की जुबान बोलते हुए मालूम होते हैं.'

अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, वे राज्य के चुनाव और भविष्य के चुनावों के लिए भी अपने घोषणापत्र में एलान करें कि वे अनुच्छेद 370 और 35ए के रद प्रावधानों को बहाल करेंगे, जिन्हें भाजपा, मोदी सरकार ने रद कर दिया. कहें कि वे पांच अगस्त के फैसले को बदल देंगे.'

मोदी ने विपक्षी दलों से कहा, घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें.

इस कदम (अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने) की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पहले यह अकल्पनीय था कि ऐसा कोई फैसला लिया जाएगा और पाया कि बीते सालों में जम्मू-कश्मीर में केवल अलगाववाद और आतंकवाद फैला है.

उन्होंने ध्यान दिलाया कि गरीब, महिलाओं, दलितों एवं शोषित वर्गों के विकास की संभावना क्षीण थी.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों को मानवाधिकारों से भी वंचित रखा गया.

उन्होंने कहा, 'आज, मैं भगवान वाल्मीकि के सामने झुक कर कह सकता हूं कि मुझे उन भाइयों को अपनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है'.

मोदी ने कहा कि भाजपानीत सरकार की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है.

उन्होंने तीन तलाक प्रतिबंधित करने के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे मुस्लिम बहनों को न्याय मिलते नहीं देख पा रहे.

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैंने मुस्लिम भाई-बहनों से किये गये वादों को पूरा किया और विपक्ष को 'तीन तलाक चलन में वापस लाने की' चुनौती भी दी.

ये भी पढ़ेंः आज भारत की आवाज दुनिया की हर ताकत सुन रही है : पीएम मोदी

विपक्ष पर तंज कसते हुए मोदी ने बिना किसी दल का नाम लेते हुए कहा कि 'थके हुए सहयोगी' एक-दूसरे को समर्थन दे सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र और उसके युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी और राकांपा दोनों 'थक गए हैं.'

राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम लिए बिना मोदी ने एक वीडियो क्लिप का संदर्भ भी दिया, जिसमें पवार नजर आ रहे हैं और आरोप लगाया कि उन्होंने अकोला में चुनावी रैली में माला पहनाए जाने के दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया था.

मोदी ने भाजपानीत राजग सरकार में फिर से विश्वास दिखाने के लिए यह कह कर लोगों का शुक्रिया अदा किया कि 'सक्षम एवं मजबूत नये भारत' के लिए दिया गया उनका वोट देश को दुनिया में उसकी वाजिब जगह दिलाने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा, 'इस जनादेश के कारण भारत की आवाज दुनिया की प्रत्येक शक्ति सुन रही है. दुनिया पुनर्जीवित नये भारत को देख रही है. यह मोदी के कारण नहीं, आपके एक वोट के कारण है. मेरे देश के 130 करोड़ देशवासी इसके पीछे हैं.'

ये भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्रियों ने '56 इंच के सीने वाले व्यक्ति' जैसा साहस नहीं दिखाया : शाह

भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने राज्य के लोगों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से जीत दिलाने में सहयोग देने की अपील की और कहा, 'फडणवीस को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों का समर्थन मांगने महाराष्ट्र आया हूं.'

आपकों बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM13
MH-LD MODI
Modi dares Oppn to declare bringing back Art 370 in manifesto
         (Eds: with updates, additional quotes)
         Jalgaon, Oct 13 (PTI) Stepping up attack on the
Congress and NCP over abrogation of Article 370, Prime
Minister Narendra Modi on Sunday dared them to declare in
their manifesto that they will bring back the provisions which
gave special status to Jammu and Kashmir.
         Addressing his first rally ahead of the October 21
Maharashtra Assembly polls, Modi said Jammu and Kashmir was
"not just a parcel of land, but crown of India", and assured
it will not take more than four months to normalise the kind
of situation that prevailed there for 40 years.
         He accused the opposition parties of politicising the
issue of Article 370 and charged them with "speaking on the
same lines as that of the neighbouring country".
         The prime minister lavished praise on the Devendra
Fadnavis-led Maharashtra government for its five-year
performance, which he said, was "corruption-free" and inspired
confidence among all, including farmers and industries.
         Attacking the Congress and NCP, Modi said it was
"unfortunate" that they were "politicising" the
"unprecedented" decision of scrapping of Article 370.
         Their leaders thought exactly opposite of what the
entire nation feels about Jammu and Kashmir, he said.
         "You look at the statements made by Congress, NCP of
late...They seem to be speaking one lines of the neighbouring
country," Modi said, without naming the leaders as he
apparently referred to Pakistan.
         Accusing the opposition leaders of shedding crocodile
tears on the issue of Article 370, he said, "I challenge them,
if they have guts, declare in their manifesto for state
election and future polls too, that they will bring back
Article 370 and 35A, which the BJP, the Modi government
scrapped...that they will change the August 5 decision."
         "Stop shedding these crocodile tears," Modi told the
opposition parties.
         Wondering whether bringing back Article 370 will be
acceptable to people, he said the opposition parties will have
no future if they were to do so.
         Hailing the move, Modi said earlier it was
"unthinkable" that such a decision (of abrogating the Article)
could be taken, and noted that only separatism and terrorism
spread in Jammu and Kashmir over the years.
         The scope for development of the poor, women, Dalits
and the exploited sections was slim, he pointed out.
         Members of the Valmiki community in Jammu, Kashmir and
Ladakh were even deprived of their human rights, he said.
         "Today, I can say bowing before Bhagwan Valmiki that I
have the fortune of embracing those brothers," he added.
         Modi said there was "no difference" between what the
BJP-led government preached and practised.
         He also hit out at the opposition over the issue of
banning triple talaq, alleging they tried to see Muslim
sisters did not get justice.
         "But, I kept the promise made to Muslim mothers and
sisters," he said, and also challenged the opposition "to
bring back the practice of triple talaq".
         Taking a dig at the opposition, Modi, without naming
any party, said the "tired allies" can extend each other
support, but cannot fulfil the dreams of Maharashtra and
aspirations of its youth.
         Notably, senior Congress leader Sushilkumar Shinde
recently remarked that both his party and the NCP are "tired".
         Without naming NCP chief Sharad Pawar, Modi also
referred to a video clip featuring the veteran leader and
alleged that he elbowed away a party worker as he was being
garlanded at a poll rally in Akola.
         In the video clip, which went viral on social media
recently, Pawar was purportedly seen being honoured with a big
garland by NCP workers. At the same time, a party worker tried
to get into the garland and was purportedly nudged by Pawar.
         "I don't know whether the clip is genuine or not...
such a big leader whose photos appeared in newspapers all
these years, who was seen on TV, but he has such a small heart
that he elbowed the young man (the worker) as he tried to get
inside (the garland)," Modi said.
         Modi "thanked" people for reposing their faith in the
BJP-led NDA government, saying their votes for an "able and
strong New India" in the Lok Sabha elections will help the
country attain the place it deserves in the world.
         "Because of this mandate, India's voice is being heard
by each of the world's strong force...The world is seeing a
reinvigorated New India. This not because of Modi, but because
of your one vote. Only my 130 crore countrymen are behind it,"
Modi said.
         Praising the Fadnavis-led Maharashtra government, the
prime minister said it ensured communal harmony in the state
over the last five years and managed to inspire confidence
among farmers and industries.
         Modi said he has come to Maharashtra to seek people's
support for re-electing Devendra Fadnavis as the chief
minister for a second term.
         He also listed several works and initiatives launched
by the BJP-led central and Maharashtra governments. PTI COR
ENM VT
GK
GK
10131507
NNNN
Last Updated : Oct 13, 2019, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.