बहरोड़/अलवरः संदिग्ध कश्मीरी युवक की भीड़ द्वारा पिटाई को लेकर पुलिस ने भीड़ पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर पिटाई करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर खुफिया एजेंसियां नीमराणा पहुंच गई हैं और युवक से पूछताछ कर रही है.
बता दें, युवक महिला के वेश में क्यों घूम रहा था, इसका उसने कोई जवाब नहीं दिया है. साथ ही युवक पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश कर रहा था. इस पर बुधवार रात नीमराणा पुलिस ने संदिग्ध युवक के कमरे में तलाशी की. इस दौरान पुलिस ने युवक के लैपटॉप और मोबाइल की जांच की है.
हालांकि, युवक के कमरे से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है, लेकिन पुलिस युवक के महिला के वेश में घूमने वाले जवाब से संतुष्ट नहीं है. इसके मद्देजनर अलवर जिले के नीमराणा पुलिस ने इंटेलिजेंस पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद खुफिया एजेंसियों के अधिकारी नीमराणा पहुंचे और संदिग्ध कश्मीरी युवक मीर फैद से पूछताछ करने लगे.
पढ़ें: राजस्थान : अलवर में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर समझ युवक को पीटा
गौरतलब है कि बुधवार रात कश्मीरी युवक को महिला के वेश में भीड़ ने पकड़ कर उसकी पिटाई की थी और बिजली के खंभे से बांध दिया था. पुलिस ने बताया कि कश्मीरी युवक मीर फैद जम्मू-कश्मीर के बारामुला के सोपोर का निवासी है और नीमराणा में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मीर बीटेक फाइनल ईयर का छात्र है. वहीं पुलिस कश्मीरी युवक के साथी अब्दुल्ला से भी पूछताछ कर रही है.