नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन प्रसारणकर्ताओं, डीटीएच और केबल ऑपरेटरों से कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बने संकट के समय दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वे अपनी सेवाएं निर्बाध जारी रखें.
मंत्रालय ने इन सभी सेवा प्रदाताओं को इस बाबत पत्र भेजा है. मंत्रालय ने कहा, सभी संबंधित पक्षकार इस बात को मानेंगे कि इस महत्वपूर्ण समय में सूचना का निरंतर प्रवाह तथा लोगों को घरों में समाचार, प्रामाणिक सूचना और मनोरंजन के कार्यक्रमों के साथ व्यस्त रखना सर्वोपरि महत्व का काम है.
बता दें कि इस समय देश में लॉकडाउन चल रहा है और लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी को देश से खदेड़ने में अहम रोल अदा कर रहे हैं. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए सभी केबल ऑपरेटरों से कहा है कि वे दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वह अपनी सेवाएं जारी रखें.