हैदराबाद : शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी संख्या में खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के एकलव्य एक पहल को बढ़ावा दिया है. बता दें, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (NOS) जिसे अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के रूप में जाना जाता है. इसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में एक स्वायत्त संगठन के रूप में वर्ष नवंबर 1989 में स्थापित किया गया था.
व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा एकलव्य
एकलव्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक पर सामान्य और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के अलावा सामुदायिक उन्मुख और जीवन संवर्धन पाठ्यक्रमों पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा. एकलव्य अपने ओपन बेसिक एजुकेशन प्रोग्राम्स (OBE) के माध्यम से प्राथमिक स्तर के पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है. भारत सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की स्थापना की, जिसमें पूर्व डिग्री स्तर के पाठ्यक्रमों तक के साथ पंजीकृत शिक्षार्थियों की जांच और प्रमाणित करने का अधिकार है.
-
Students, learn with #Eklavya!
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Go through the various course categories containing academic and vocational programmes.
Explore #EKLAVYA to access a wide variety of learning resources.
Here: https://t.co/XUMOzfzvC9 pic.twitter.com/mHA8k46ziC
">Students, learn with #Eklavya!
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) October 25, 2020
Go through the various course categories containing academic and vocational programmes.
Explore #EKLAVYA to access a wide variety of learning resources.
Here: https://t.co/XUMOzfzvC9 pic.twitter.com/mHA8k46ziCStudents, learn with #Eklavya!
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) October 25, 2020
Go through the various course categories containing academic and vocational programmes.
Explore #EKLAVYA to access a wide variety of learning resources.
Here: https://t.co/XUMOzfzvC9 pic.twitter.com/mHA8k46ziC
लाखों शैक्षिक संस्थान तक पहुंच पाएंगे छात्र
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एकलव्य को किसी भी समय सीखना, किसी भी जगह सीखना की अवधारणा के साथ विशेष रूप से माध्यमिक और सीनियर छात्रों के लिए एकल खुले पाठ्यक्रम (MOOC) की शुरुआत की. ये ऑनलाइन पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए फायदेमंद होंगे जो स्कूल स्तर पर ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. इस माध्यम से छात्र लाखों शैक्षिक संस्थानों तक पहुंच पाएंगे जो अकादमिक पाठ्यक्रमों और विभिन्न कौशल विकास में केंद्रित हैं. छात्र दिए गए पाठ्यक्रमों का पता लगाने और पंजीकृत होने के लिए नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. http://mooc.nios.ac.in/mooc/