नई दिल्ली : संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि उनके मंत्रालय ने आठ जून (सोमवार) से भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारक फिर से खोलने को मंजूरी दे दी है.
पटेल ने कहा कि स्मारक के अधिकारी कोरोना वायरस से संबंधित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.
एएसआई द्वारा संरक्षित 3,691 स्मारक और स्थल कोविड-19 के चलते गत 17 मार्च से बंद हैं.
सूत्रों ने कहा कि इन स्थलों पर आगंतुकों के लिए ई-टिकट और मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.
बता दें कि देश में ज्यादातर पाबंदियां हटा लेने के बीच कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले एक सप्ताह में देश में करीब 61 हजार मामलों का उछाल आया है. इस कारण शनिवार को भारत कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में स्पेन से आगे होकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया. ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों को लगता है कि अगर हालात नियंत्रण से बाहर हुए तो लॉकडाउन फिर लगाना पड़ सकता है.