भोपाल: राजधानी में इस वक्त हनीट्रैप का मामला तूल पकड़े हुए है. इसमें राजनेता समेत कई अधिकारियों के नाम सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्रियों ने यह पूरा षड्यंत्र रचा था. इसका जल्द इसका खुलासा हो जाएगा. एटीएस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेलिंग के साथ-साथ प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की भी साजिश की जा रही थी. इसमें कांग्रेस के 7 विधायकों को फंसाने का प्लान था, लेकिन समय रहते मामला का खुलासा हो गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पार्टी की महिलाओं को इस काम में लगाया था.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि हनीट्रैप मामले में जिस किसी का भी हाथ होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. एटीएस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही षडयंत्रकारियों के नाम सामने आएंगे.