रांची : झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्हें मंगलवार देर रात राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया.
रिम्स के प्रवक्ता ने बताया कि मिथिलेश ठाकुर मंगलवार शाम संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. मंत्री के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है.
राज्य के मंत्रिपरिषद में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है. इससे पूर्व झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई और संक्रमण के 164 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,018 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में दो लोगों की धनबाद में संक्रमण से मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 22 हो गई है.
पढ़े : यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और 108 एंबुलेंस सेवा से उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड लाया गया. उनके साथ रह रहे गार्ड, सुरक्षाकर्मी, ड्राईवर सहित संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.