चेन्नई : तमिलनाडु के एक मंत्री ने एक गरीब छात्रा को स्मार्ट फोन भेंट किया है. यह ईटीवी भारत की खबर की वजह से मुमकिन हो पाया है.
दरअसल, नामक्कल में एक विधवा महिला तमिलारसी सिलाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. दोनों बेटियों का नाम सौंदर्या (20) और सुबासौम्या (15) हैं और बेटे का नाम मणिकांत (14) है.
बड़ी बेटी सौंदर्या अपनी स्नातक की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज से कर रही है. दूसरी बेटी 11वीं पढ़ रही है. वह हाईस्कूल की परीक्षा में 467 अंक हासिल की थी. बेटा मणिकांत 9वीं का छात्र है.
राज्य में कोरोना संकट की वजह से अब तक स्कूल नहीं खुले हैं. छात्रों की आनलॉइन क्लास चलती है, लेकिन तमिलरासी के घर में केवल एक मोबाइल फोन है, जिसकी वजह से उसके तीनों बच्चों को ऑनलाइन क्लास में उपस्थित हो पाना मुमकिन नहीं हो पाता है.
सबसे बड़ी बेटी सौंदर्या ने कहा हालांकि हम अध्ययन करना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास कोई सुविधाएं नहीं हैं, जब मैं कॉलेज में थी, तो सरकार ने मुझे मुफ्त लैपटॉप भी नहीं दिया. अच्छा होगा अगर सरकार हमारे जैसे गरीब परिवारों की मदद कर सके.
इस बीच, ईटीवी भारत ने 3 सितंबर को इस विषय पर एक समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें परिवार की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला गया था. जिसमें बताया गया था कि 11वीं कक्षा की छात्रा सुबासौम्या स्मार्टफोन की कमी की वजह से ऑनलाइन क्लास में उपस्थित नहीं हो पाई थी, जिसके परिणामस्वरूप ऊर्जा मंत्री टीएन थंगमणि और नमक्कल जिला कलेक्टर मेघराज ने सुबासौम्या को एक स्मार्ट फोन सौंपा है. सुबासौम्या ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.