ETV Bharat / bharat

झारखंड : मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन, पाए गए थे कोरोना संक्रमित - हाजी हुसैन अंसारी

कोराना के कारण कई मंत्रियों को जान से हाथ धोना पड़ा है. वहीं शनिवार को राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का भी निधन हो गया.

haji hussain ansari passes away
कोरोना के चलते हुआ निधन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:09 PM IST

रांची : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार को देहांत हो गया. वह कोरोना से पीड़ित थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें, हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर से विधायक थे.

पढ़ें: झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 85,400 संक्रमित, 729 लोगों की मौत

पहली बार 1995 में जीता था विधानसभा चुनाव
हाजी हुसैन अंसारी का जन्म 2 मार्च 1948 को मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम हाजी पैगाम अंसारी और माता का नाम सलमा बीबी है. इनके चार संतान हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है. हाजी हुसैन अंसारी पहली बार अखंड बिहार के मधुपुर से 1995 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने राज्य गठन के बाद 2000, 2009 और 2019 में चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे.

अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए गए थे जेल
अलग झारखंड राज्य आंदोलन के दौरान हाजी हुसैन अंसारी को जेल की भी यात्रा करनी पड़ी थी. विज्ञान से स्नातक हाजी हुसैन अंसारी को साहित्य के क्षेत्र में अभिरुचि थी. मुंशी प्रेमचंद के साहित्य के अलावा अल्लामा इकबाल को पढ़ना इन्हें पसंद था. हाजी हुसैन अंसारी हज यात्रा कर चुके हैं.

रांची : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार को देहांत हो गया. वह कोरोना से पीड़ित थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें, हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर से विधायक थे.

पढ़ें: झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 85,400 संक्रमित, 729 लोगों की मौत

पहली बार 1995 में जीता था विधानसभा चुनाव
हाजी हुसैन अंसारी का जन्म 2 मार्च 1948 को मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम हाजी पैगाम अंसारी और माता का नाम सलमा बीबी है. इनके चार संतान हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है. हाजी हुसैन अंसारी पहली बार अखंड बिहार के मधुपुर से 1995 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने राज्य गठन के बाद 2000, 2009 और 2019 में चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे.

अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए गए थे जेल
अलग झारखंड राज्य आंदोलन के दौरान हाजी हुसैन अंसारी को जेल की भी यात्रा करनी पड़ी थी. विज्ञान से स्नातक हाजी हुसैन अंसारी को साहित्य के क्षेत्र में अभिरुचि थी. मुंशी प्रेमचंद के साहित्य के अलावा अल्लामा इकबाल को पढ़ना इन्हें पसंद था. हाजी हुसैन अंसारी हज यात्रा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.