रांची : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार को देहांत हो गया. वह कोरोना से पीड़ित थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें, हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर से विधायक थे.
पढ़ें: झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 85,400 संक्रमित, 729 लोगों की मौत
पहली बार 1995 में जीता था विधानसभा चुनाव
हाजी हुसैन अंसारी का जन्म 2 मार्च 1948 को मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम हाजी पैगाम अंसारी और माता का नाम सलमा बीबी है. इनके चार संतान हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है. हाजी हुसैन अंसारी पहली बार अखंड बिहार के मधुपुर से 1995 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने राज्य गठन के बाद 2000, 2009 और 2019 में चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे.
अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए गए थे जेल
अलग झारखंड राज्य आंदोलन के दौरान हाजी हुसैन अंसारी को जेल की भी यात्रा करनी पड़ी थी. विज्ञान से स्नातक हाजी हुसैन अंसारी को साहित्य के क्षेत्र में अभिरुचि थी. मुंशी प्रेमचंद के साहित्य के अलावा अल्लामा इकबाल को पढ़ना इन्हें पसंद था. हाजी हुसैन अंसारी हज यात्रा कर चुके हैं.